मध्यप्रदेश में फिर एक्टिव हुआ नया सिस्टम, 31 अगस्त तक इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। बीते दिनों भारी बारिश ने त्राहिमाम मचा दिया था मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि अगस्त के अंत यानी 31 अगस्त तक मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। हालांकि इस दौरान अलग.अलग क्षेत्रों में हल्की और भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है।

google news

31 अगस्त तक होगी प्रदेश में झमाझम बारिश

एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन गया है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की और भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से सभी संभागों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है।

इन 7 जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के द्वारा जिन 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उनमें रीवा संभाग के साथ पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ जिला शामिल है। वहीं चंबल, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा संभाग के अनेक स्थानों पर इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और भोपाल में भी कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। चंबल, रीवा और ग्वालियर संभाग के साथ टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना ,दमोह और सागर में बिजली गिरने और चमकने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

इन 17 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के द्वारा 17 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। 27 अगस्त से 31 अगस्त के बीच भोपाल, नर्मदापुरम में तेज बारिश और इंदौर उज्जैन संभाग में होगी। शनिवार से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा ।इसके असर से इंदौर में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो मानसून ट्रफ राजस्थान में बने गहरे कम दबाव की वजह से इटावा, वाराणसी गया, नारानोल बांकुरा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सिस्टम बना हुआ है। जिसकी वजह से बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी हिस्से में बना चक्रवात आगे बढ़कर झारखंड एवं उसके आसपास मौजूद है।

google news

इस चक्रवात का असर अब मध्य प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से जबलपुर, ग्वालियर ,सागर, शहडोल, रीवा, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा शहडोल रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना भी है। बचे बाकी जिलों में आंशिक बादल और कहीं.कहीं बौछार पड़ने की संभावना जताई जा रही है।