Night Culture in Indore: नाइट कल्चर से बिगड़ रही शहर की हवा! देर रात दो पक्षों में चले लात घूंसे, वीडियो हुआ वायरल

Night Culture in Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नाइट कल्चर लागू कर दिया गया है हालांकि नाइट कल्चर लागू करने के बाद से ही लगातार वारदात बढ़ती जा रही है। अब तक ऐसे बहुत से मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें देर रात घूमने फिरने वाले लोगों के बीच में मारपीट के मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इंदौर के एल आई जी चौराहे से एक चौका देने वाला वीडियो वायरल हुआ था।

google news
Indore Night Culture

जिसमें लड़कियों द्वारा आपस में जमकर मारपीट की गई थी।वीडियो वायरल होने के बाद से ही नाइट कल्चर को लेकर कई राजनीतिक लोगों ने हस्तक्षेप किया था। इतना ही नहीं नाइट कल्चर को लेकर ताई सुमित्रा महाजन भी अपनी बातें रख चुकी है। जिस तरह से नाइट कल्चर लागू हुआ है उसके बाद से ही शहर में रात में होने वाली वारदातें तेजी से बढ़ती जा रही है।

इतना ही नहीं नशीले पदार्थ का सेवन करने के बाद युवक और युवतियों में जमकर मारपीट की वारदातें बढ़ती जा रही है। हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि दो गुटों में जमकर मारपीट चल रही है। यह वीडियो वायरल होने के बाद से एक बार फिर नाइट कल्चर को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला एलआईजी चौराहे का बताया जा रहा है।