मध्यप्रदेश में अब भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश, शिवराज सरकार ने की ये बड़ी तैयारी, इन लाखों हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश में सहकारी उचित मूल्य की दुकान में राशन में हो रही धांधली और भ्रष्टाचार को लेकर अब शिवराज सरकार ने कमर कस ली है। दरअसल मध्यप्रदेश में राशन दुकान में राशन में हो रही धांधली को रोकने के लिए अब एक नई व्यवस्था शुरू की जाएगी ।जिसमें गरीब और जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही इस व्यवस्था के लागू होने से हितग्राहियों के राशन की चोरी भी नहीं होगी और हितग्राहियों को पात्रता के अनुसार राशन मिलेगा।

google news

राशन लेने के बाद एसएमएस होगा प्राप्त

दरअसल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कुछ जिलों में उचित मूल्य दुकान में एक नई व्यवस्था लागू कर रही है जिसमें अभी मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में यह सेवाएं शुरू की गई है जिसके तहत राशन लेने वाले हितग्राहियों को राशन लेने के तत्काल एक s.m.s. प्राप्त हो जाएगा जिसमें कितना राशन दिया गया है कितना नहीं है इसमें सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी जिससे हितग्राहियों के राशन में डाका नहीं डाल पायेंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किया था निलंबित

मध्यप्रदेश में राशन दुकान से हितग्राहियों की कई शिकायतें सामने आती है जिसमें उन्हें पात्रता के अनुसार कम मात्रा में राशन दिया जाता है। बीते दिनों भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राशन दुकान में मिली शिकायत के बाद भरे मंच से अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा वही जो भी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार करते हुए नजर आएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा इसी बीच अब इस तरह की तैयारी शुरू की गई है।

वहीं इसको लेकर अब मध्यप्रदेश शासन ने हितग्राहियों से जल्द सभी सदस्यों के ईकेवाईसी निकट उचित मूल्य दुकान विक्रेता से करें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जरूरतमंद हितग्राही पात्र अनुसार राज्य शासन के राशन प्रदाय व्यवस्था का लाभ लेते हैं। अगर प्रदेश की बात करें तो ऐसे लाखों हितग्राही है जिन्हें उचित मूल्य दुकान से राशन प्रदाय व्यवस्था के तहत राशन उपलब्ध कराए जाते हैं।

google news