अब बाजार में आ गए शानदार एयर कूलर, एसी की भी कर देंगे छुट्टी, जानिए क्या है खास

इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और बाजार में कई कंपनियों के एसी और कूलर मिल रहे हैं। अगर आप भी एसी कूलर लाने का सोच रहे हैं तो आपके पास बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है। अब बाजार में एक बहुत शानदार कूलर आया है जिसे powerstorm desert air cooler आया है। इस कूलर की छमता 65 लीटर, 83 लीटर और 115 लीटर है। यह कूलर काफी शानदार होने के साथ ही ऐसी को भी फेल करते हैं। अगर आप ऐसी खरीदने का सोच रहे हैं तो आप गलती कर रहे हैं। इस कूलर को आप घर लाकर एसी से अधिक ठंडी हवा खा सकते हैं।

google news

जानिए इस एयर कूलर की कीमत

दरअसल बाजार में powerstorm desert air cooler लॉन्च किया गया है। यह बहुत ही शानदार प्रोडक्ट है। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो 18 हजार 490 रुपए हैं। वहीं अगर 115 लीटर की क्षमता वाला कूलर खरीद कर लाते हैं तो इसकी कीमत 24 हजार 490 रुपये है। यह कूलर एसी की कीमत में मिल रहे हैं, लेकिन आप सोच रहे होंगे की ऐसी की कीमत में मिलने वाले इस कूलर में ऐसा क्या है तो आपको बता दें यह कूलर ऐसे हैं की एसी से भी अच्छी ठंडक देते हैं जिसके लिए आपको एसी खरीदने की आवश्यकता नहीं है।

जानिए इस कूलर की क्वालिटी

इस एयर कूलर की क्वालिटी काफी शानदार है। कंपनी ने अच्छी प्लास्टिक का इस्तेमाल कर इस कूलर को बनाया है। कूलर का करीब 1 महीने से अधिक इस्तेमाल किया। इस दौरान आप 3 लीटर वाटर कैपेसिटी के साथ एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं। अगर प्लास्टिक की क्वालिटी ठीक ना होती तो कूलर मूव करने पर व्हील्स टूट सकते थे, लेकिन इसका वाटर टैंक एयर कूलर की ऊपरी हिस्से से इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है।

एयर कूलर की खासियत

वहीं इस कूलर की डिजाइन शानदार है। इसे 2 फीट चौड़े दरवाजे से अंदर बाहर किया जा सकता है। कूलर की चौड़ाई 495 एमएम है। वहीं इसमें वजन 19 किलोग्राम है। अगर 20000 में इस कूलर को खरीदते हैं तो इस कूलर की हवा बहुत ही शानदार होती है। एयर कूलर किए डिलीवरी 5500 घन मीटर प्रति घंटे है। फैन का पीर आरपीएम लेवल 1380 है। वहीं एयर कूलर में 18 इंच के बड़े एल्युमीनियम फैन ब्लेड दिए गए हैं। इस कूलर में 18 लीटर का वाटर टैंक दिया गया है। इसे एक बार फूल करने पर 24 घंटे तक देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। 1 दिन में 5 से 6 घंटे कूलर चलाएंगे तो करीब 4 दिनों तक बिना वाटर टैंक फुल किए एयर कुलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

google news