अब इस तरह घर पर रिपेयर होगी आपकी कार, इस कंपनी ने शुरू की ये सर्विस, जानिए प्रोसेस

कार चलाने वाले वाहनों के लिए अच्छी खबर सामने आई है ।कई बार होता है कि लोगों की कार घर पर खराब हो जाती है, लेकिन घर पर मैकेनिक नहीं आ पाता है। इसकी वजह से उस कार को जैसे तैसे शोरूम तक ले जाना पड़ता है, लेकिन अब एमजी मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एमजी सर्विस ऑन व्हीकल नाम से एक डोर स्टेप रिपेयर और मेंटेनेंस प्रोग्राम लांच किया है। कंपनी की तरफ से यह पहल ग्राहकों को तेज सर्विस देने के लिहाज से शुरू की गई है।

google news

इस कंपनी के द्वारा गुजरात राजकोट में व्हीकल प्रोग्राम का यह पायलट प्रोग्राम लांच कर दिया गया है, लेकिन यह जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी पहुंच जाएगा। इस सर्विस में बैक डाउन इमरजेंसी स्थिति में सहायता के अलावा कार सर्विस भी प्रदान की जाती है। इसमें सभी तरह की सर्विस दी जाएगी जो वर्कशॉप में जाने पर मिलती है। इसमें ट्रेंड और सर्टिफिकेट टेक्नीशियन शामिल रहेंगे। यह कंपनी के सर्विस नेटवर्क को मजबूत करेगा और बाजार में कंपनी की पहुंच भी बढ़ाएगा।

इस कंपनी ने शुरू की मोबाइल वर्कशॉप

एमजी सर्विस ऑन व्हील्स एक मोबाइल वर्कशॉप के तौर पर काम करेगी जो गाड़ियों की मेंटेनेंस के लिए सभी रिपेयर पार्ट्स और अन्य जरूरी चीजों से लैस होगी। यह कार्यक्रम एक आसान बुकिंग सिस्टम से संचालित होगा जो कि ग्राहकों को कंपनी से जुड़ने और अपनी सुविधा अनुसार कार्य के रखरखाव का शेड्यूल करने में मदद करेगा।

यानी किसी ग्राहक की कार अगर कहीं पर खराब हो जाती है तो उन्हें इस सर्विस का लाभ मिलेगा। कई बार होता है कि उनकी गाड़ी खराब हो जाती है। ऐसे में उन्हें टांगा टोली कर वर्कशॉप तक ले जाना पड़ता है, लेकिन अब उन्हें इस तरह की सर्विस के माल से काफी फायदा मिलेगा और उनकी गाड़ी का मेंटेनेंस भी जल्दी ठीक होगा।

google news