मध्यप्रदेश में अब बदमाशों की खैर नहीं, पुलिस ने लांच किया ये ऐप, जानिए इसकी खासियत

मध्यप्रदेश में बदमाशों के द्वारा कई अपराधों को वारदात दे रहे और वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश 1 जिले से दूसरे जिले में फरार हो जाते हैं। इन्हीं फरार बदमाशों के लिए अब पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है। पुलिस ने ऐसे फरार बदमाशों के लिए एक मोबाइल एप लांच किया है। इस ऐप के द्वारा पुलिस शातिर से शातिर बदमाशों की 1 मिनट में पहचान कर लेगी और उसे धर पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज सकती है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 400 पुलिसकर्मियों ने इस मोबाइल का उपयोग शुरू कर दिया है

google news

इस ऐप को देशव्यापी क्राइम एंड क्रिमिनल ड्रिंकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम से जोड़ा गया है। यह राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों के बदमाशों की पूरी जानकारी इस ऐप के द्वारा मिल जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां ऐप शासकीय मोबाइल पर एप्लीकेशन लिंक के माध्यम से डाउनलोड हो जाएगी लेकिन यह काम तभी करेगा जब इसमें ओटीपी आएगी उस ओटीपी को डालने के बाद यह संबंधित क्षेत्र अधिकारी के पास इसकी जानकारी पहुंच जाएगी उसके बाद इसके उपयोग पर निगरानी भी की जा सकती है।

बीट प्रभारियों को उपलब्ध कराया जायेगा ऐप

बता दें कि भोपाल में सबसे पहले इसको बीट प्रभारियों को दिया गया है जिसमें मंगलवार को एक संदिग्ध को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की पार्किंग में पुलिस ने रोका तो वहां पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसको जैसे-तैसे पकड़ कर उसकी फोटो उस ऐप पर अपलोड की तो वह महाराष्ट्र का बदमाश निकला। फिलहाल पुलिस आयुक्त ने 38 थानों के 10 पुलिसकर्मियों को यह एक उपलब्ध करवा दिया है। वहीं क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारियों को भी उपलब्ध करवाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसमें किसी भी व्यक्ति संदिग्ध व्यक्ति की अगर फोटो अपलोड कर दें तो उसकी पहचान तत्काल हो जाती है