अब घर में मच्छर नहीं करेंगे परेशान, ये बल्ब देगा ऐसा झटका सैंकड में होगा सफाया, जानिए कीमत और खासियत

गर्मी और बारिश में मच्छर और कीट पतंगे काफी परेशान करते हैं। ऐसे में लोग अपने घर में ऑल आउट या फिर अन्य लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं। जिससे कि इन से राहत मिल सके, लेकिन अब बाजार में एक बहुत ही अच्छा बल्ब आया है इसके इस्तेमाल से कुछ ही मिनटों में कमरे के सारे मच्छर और कीट पतंगे गायब हो जाएंगे। इसकी कई खासियत है इससे ना आपके कमरे में धुएं की आवश्यकता पड़ेगी, बल्कि इस बल्ब से बिना किसी धोएं किए बिना मच्छरों को भगा सकते हैं। इसकी कीमत और खासियत के बारे में नीचे डिटेल में जानकारी दी है।

google news

बाजार में आ गया मच्छरों किलर बल्ब

इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और आगामी समय में बारिश का मौसम भी शुरू होने वाला है। ऐसे में अधिकतर देखा जाता है कि कीट पतंगे और मच्छर काफी आतंक मचाते हैं। इसकी वजह से जीना भी दुश्वार हो जाता है। इसके लिए हम घर में ऑल आउट या कई लिक्विड यूज करते हैं, लेकिन इनसे भी राहत नहीं मिल पाती है। ऐसे में अब इलेक्ट्रॉनिक बल्ब बाजार में आए हैं जिससे आपको राहत मिलेगी। Critica Electric Mosquito Killer को फ्लिपकार्ट की मदद से खरीद सकते हैं इस बल्ब पर 73% का डिस्काउंट मिल रहा है।

जानिए इस बल्ब की कीमत और खासियत

अगर आप भी इस बल्ब को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसकी एमआरपी 899 रुपये हैं, लेकिन डिस्काउंट में 240 रुपये में मिल जाएगा। इसे कमरे में कहीं भी लगा कर आप मच्छर और कीट पतंगों से छुटकारा पा सकते हैं। इसे आप कहीं आपके पुराने बल्ब को उतारकर उस फोल्डर में फिट कर सकते हैं जिससे आपके कमरे में मच्छर और कीट पतंगे नहीं आएंगे। यह बल मच्छरों की छुट्टी कर देता है। इसके पास मच्छर और कीट पतंगे जैसे ही आते हैं इसके करंट से मर जाते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक भी मिलता है।

बल्ब पर मिल रही है इतनी वारंटी

बता दें कि इस बल्ब में कई खासियत है। यह मच्छर भगाने के साथ ही घर में रोशनी भी करता है। एक बल्ब में 2 फायदे मिल रहे हैं। कंपनी की तरफ से इस प्रोडक्ट पर वारंटी भी मिलती है। अगर इसकी पक्की वारंटी लेना चाहते हैं तो आपको बिल संभाल के रखना होगा। इस प्रोडक्ट के टूटने फूटने की कोई भी गारंटी नहीं होती है, लेकिन अगर यह वारंटी की डेट से पहले खराब हो जाता है तो आपको नया दे दिया जाएगा ।इसके लिए आप से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेते हैं।

google news