अब बाजार में आया स्मार्ट सीलिंग फैन, न जंग लगेगी न धूल चिपकेगी महज 298 रुपये के फैन आपकी आवाज से होंगे कंट्रोल

देश में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है ।बढ़ती गर्मी की वजह से आम जनता काफी परेशान है। ऐसे में घर में कूलर और पंखे के साथ ही एसी का सहारा लेना पड़ रहा है। बाजार में कई तरह के कूलर पंखे और एसी उपलब्ध है जो सस्ते होने के साथ ही कई तरह के फायदे देते हैं, लेकिन इसी बीच अब गर्मियों से छुटकारा दिलाने के लिए बाजार में एक शानदार स्मार्ट सीलिंग फैन आया है। यह फैन ना सिर्फ आवाज से कंट्रोल होंगे, बल्कि यह ऑटो मोड पर भी काम करते हैं। इसके साथ ही हाई स्पीड कूलिंग भी देते हैं। इस पंखे चलते बिजली से है, लेकिन कंट्रोल आपकी मर्जी से होगा।

google news

बाजार में आए ये शानदार फैन

गर्मी के मौसम में कई कूलर और पंखे बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन इस समय आपको हम एक शानदार पंखे के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में होने के साथ ही आपको कई तरह के फायदे भी देंगे। अब बाजार में हैवेल्स स्टील्थ वुड-I पंखा आया है इसमें एक बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्ट कनेक्टिविटी और कमज़ोर वाले फीचर्स हैं। इस सीलिंग फैन को मोबाइल एप्लीकेशन रिमोट से संचालित किया जा सकता है। इसके साथ ही यहां आपकी वॉइस से कंट्रोल हो सकता है। इसके साथ ही कमरे के तापमान और आद्रता का पता लगाने के साथ ही गति को समायोजित करता है।

यह फैन प्रति मिनट 280 क्रांतियों तक की गति और 78 वाट बिजली की खपत करता है। इसके साथ ही यह जंग मुक्त होने के साथ ही धूल नहीं लगता है। इसकी कीमत 15 हजार 715 रुपये है, लेकिन अगर आप इसे अमेजॉन से खरीदते हैं तो 400 रुपये की ईएमआई पर आसानी से खरीद सकते हैं।

इस फैन में मिल रहे कई फीचर्स

बाजार में एक और पैनासोनिक आईओटी सीलिंग फैन उपलब्ध है। इसमें कई तरह के फीचर्स दिए हुए हैं। इस फोन को अमेजॉन एलेक्सा और गूगल होम के जरिए कनेक्ट और कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं इसमें सेंसर के साथ एंड बेल्ट इंटेलिजेंट मोड है जो पर्यावरण की नमी के अनुसार गति को समायोजित कर सकता है ।इसके साथ ही एक तापमान सेंसर भी है जो पन की गति पर नजर रखने में मददगार साबित होता है। इस पंखे को मोबाइल टेबलेट और अन्य उपकरणों से पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सकता है। इसकी कीमत 7000 हैं। वहीं अमेजॉन पर 298 रुपये की एमआई से खरीद सकते हैं।

google news

इसके साथ ही ओरियंट इलेक्ट्रिक एरोस्लिम पंखें में उपलब्ध है। इसको आप मोबाइल ऐप के माध्यम से नियंत्रण कर सकते हैं। यहां फैन केवल 45 वाट बिजली की खपत करता है। सामान्य पंखे की तुलना में 40% बिजली भी बचाता है। वहीं 140 वोल्ट की कम बिजली पर भी चलता रहता है। अगर आप भी इन पंखों को लाते हैं तो आपको कई तरह की बचत मिलेगी। इसकी कीमत 7000 हैं, लेकिन अमेजॉन पर आप इसे 470 रुपये की ईएमआई से खरीद सकते हैं।