अब स्मार्टफोन में लगी सिम से मिली मुक्ति!, अब इस खास तकनीक से चला पाएंगे स्मार्टफोन, जानिए खासियत

भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक के बाद एक नए कीर्तिमान रच रहा है। एक और जहां ड्रोन की मदद से खेती करने के अलावा मेडिकल और शिक्षा के क्षेत्र में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा अब स्मार्टफोंस में इस्तेमाल होने वाली सिम कार्ड को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। अभी देखा जाता है कि सबसे अधिक स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें एक फिजिकल सिम लगाना पड़ती है। फिजिकल सिम कार्ड लगाने के लिए हर स्मार्ट फोन में सिम स्लॉट बनाए जाते हैं। कुछ स्मार्टफोंस में दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं। वहीं कुछ स्मार्टफोन में सिंगल सिम का ऑप्शन ही मिलता है, लेकिन अगर आपको हम कहें की स्मार्ट फोन में सिम लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तो इस पर आप विश्वास नहीं करेंगे।

google news

इस खास तकनीक से सिम की अनिवार्यता होगी खत्म

अभी देखा जाता है कि स्मार्टफोन सिम कार्ड के बिना नहीं चलता, लेकिन भविष्य में सिम कार्ड लगाने की आवश्यकता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। ऐसे करने में एक खास तकनीक कारगर साबित होगी। यह तकनीक ई-सिम है। इस समय बाजार में आईफोन से लेकर कई फोन आ चुके हैं ।गूगल अपने पिक्सेल सेवन सीरीज स्मार्टफोंस में इस तरह का क्वेश्चन लेकर आ रहा है। इसके बाद आपको स्मार्ट फोन में सिम लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ना ही आपको स्मार्ट फोन में सिम लगाने का स्लॉट दिया जाएगा ।

कुछ ही मिनटों में एक्टिवेट होगा सिम

भारत में टेक्नोलॉजी लगातार बढ़ती जा रही है। यहीं कारण है कि अब आगामी समय में इस स्मार्टफोन में सिम लगाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। ई सिम कार्ड हासिल करने की प्रोसेस बहुत ही आसान इसमें कुछ ही मिनटों में आप अप्रूवल कर सकते हैं। स्मार्टफोन पर सिम को एक्टिवेट करने में ज्यादा समय नहीं लग सकता है और आप अपनी पसंद का टेलीकॉम कंपनी को चुन सकते हैं। आपको इसमें अलग चार्ज देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि कंपनी का एक रिचार्ज प्लान एक्टिवेट करना होगा। बाकी काम ठीक वैसा ही होगा जैसे फिजिकल सिम के साथ करते हैं। इसमें सब लेती होगी फोन का सीन शॉट हटने के बाद उसमें थोड़ा स्पेस बढ़ जाएगा जिससे बैटरी की क्षमता के साथ ही कई अन्य फीचर भी स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा ऑफर किए जा सकते हैं।

अभी के जो स्मार्टफोन है बिना सिम कार्ड के नहीं चलते है। इन स्मार्ट फोन में सिम कार्ड लगाने की आवश्यकता पड़ती है। हालांकि यह सर्विस भारत के हर स्मार्टफोन में कब देखने को मिलेगी। इसमें भी कुछ सालों का समय लग सकता है। स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा अभी ऑफर को लेकर आ रही है। हालांकि अगर ऐसा होता है तो टेक्निकल के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाया गया है जो कि लोगों के लिए काफी फायदेमंद ही होगा।

google news