अब भूल जायेंगे पेट्रोल की टेंशन, इन 5 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में होगी बंपर बचत, जानिए कीमत और माइलेज

इस समय कई ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक वाहन निकालने में लगी है। इसके साथ ही कई लोगों की रुचि अब इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने की ओर बढ़ गई है। ऐसे में अब भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। जिनमें लंबी रेंज के साथ पावरफुल बैटरी भी दी जा रही है। एन इलेक्ट्रिक वाहनों में बजाज चेतक, सिंपल वन और हीरो एडी शामिल है। ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल के फीचर्स की कीमतों के बारे में आइए जानते है।

google news

एथर 450x मॉडल हुआ लांच

इस समय देखा जाता है कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से आम जनता इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की ओर रुक कर रही है। ऐसे में एथर कंपनी ने पहले 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था। इसके बाद अब स्कूटर के अपग्रेड वर्जनएथर 450x मॉडल को लांच कर दिया है ।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 90 किलोमीटर की रेंज है। इसके अलावा 85 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई स्पीड मिलेगी ।इतना ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में 2.7 केडब्ल्यूएच बैटरी मिल रही है। इस स्कूटर को एक बार चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो 127000 हैं।

रिवॉल्ट आरवी 400

इसके अलावा रिवॉल्ट आरवी 400 ने भी अपना मॉडल लांच किया है। बजाज चेतक भी एक लोकप्रिय स्कूटर के रूप में आया है। इस वेरिएंट की कीमत 100000 हैं। वहीं प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 115000 है। इस स्कूटर में केडब्ल्यूएस की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज करने पर 5 किलोमीटर तक चलता है। कंपनी के अनुसार इस स्कूटर की स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

सिंपल वन

इसके अलावा सिंपल वन एचएससी बहुत खास है। इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 235 किलोमीटर चलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक एक्स्ट्रा बैटरी सेब दिया गया है। 5 किलोमीटर की रेंज को बढ़ा देता है। सिंपल वाली स्कूटर उन खास कैटेगरी में शामिल है जो एक सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर से अधिक चलता है। कंपनी की मानें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसकी कीमत 109000 हैं।

google news

हीरो एडी

इसके अलावा हीरोइन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इसमें 30 एमएच का बैटरी पैक दिया गया है। यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 4 से 5 घंटे तक चलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। छोटी मोटी यात्रा के लिए यह स्कूटर काफी कारगर साबित होगी। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो 72 हजार रुपए हैं।