अब पानी की किल्लत से नहीं होंगे परेशान, भारत में आ गई हवा से पानी बनाने वाली ये मशीन, जानिए खासियत

आधुनिक दौर में देश कितना आगे निकल चुका है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। दरअसल वैज्ञानिक दौर में हर काम संभव है कुछ दिनों पहले पानी से कार चलाने की बात कहीं जा रही थी। इसके साथ ही हवा में आलू की खेती हो रही है, लेकिन अब हवा के जरिए पीने का पानी भी जनरेट किया जा सकता है। इसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती थी, लेकिन इसे अब संभव इजरायल की कंपनी Watergen ने इस कंपनी ने कर दिखाया है । हवा के जरिए पानी बनाने वाली मशीन भारत में पेश की है। इसके लिए कंपनी ने अब एसएमबी जयपुरिया ग्रुप के साथ पार्टनरशिप भी कर ली है।

google news

अब हवा से इस तरफ जनरेट होगा पानी

इस समय देखा जाता है कि पानी की समस्या दुनिया भर में बनी हुई है, लेकिन अगर हम कहें कि अब पानी बनाने वाली मशीन आ गई है तो आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ इजराइल में हुआ है, जाहं एक कंपनी ने अब पानी बनाने वाली मशीन बनाई है जो कि पानी जनरेट करेगी। इसके लिए कंपनी ने एसएमबी जयपुरिया ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की है और जल्दी ही इस मशीन को भारत में भी लांच किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि ऑपरेशन स्टार्ट होने के 1 साल के अंदर वहां मैन्युफैक्चरर यूनिट को भारत में लांच कर देगी।

मशीन की इतनी हो सकती है कीमत

कंपनी ने अपने कुछ प्रोडक्ट के वाइट रेंज भी दिखाएं। जिसमें Genny, gen-m1 , gen m pro gen l शामिल है। इनकी कैपेसिटी 30 लीटर से लेकर 60 लीटर प्रतिदिन पानी जनरेट करना है। फिलहाल अभी कंपनी ने इन प्रोडक्ट की कीमत की जानकारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इन प्रोडक्ट की कीमत 2.5 लाख रुपए हो सकती है।

इन जगह पर लगाने पर बनायेगी पानी

कंपनी ने बताया कि इन प्रोडक्ट को हॉस्पिटल, पार्क, स्कूल, ऑफिस,घर समेत कई जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां पर पानी की आवश्यकता होती है। वहां पर इस कंपनी के द्वारा पानी बनाया जा सकता है, लेकिन यह ऐसी जगह होना चाहिए जहां पर हवा आती जाती हो जिसकी वजह से यह मशीन हवा के जरिए पानी बनाती है।

google news