धनतेरस पर पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, मध्य प्रदेश के 4.50 लाख परिवारों को कराएंगे गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के है दवाइयों को एक बार फिर सौगात देंगे। धनतेरस के अवसर पर 450000 परिवारों को नया घर में गृह प्रवेश करवाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को आवास योजना में सतना जिले के गृह प्रवेश कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ेंगे ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक के पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए इसके बारे में जानकारी दी है।

google news

पीएम मोदी अब दे चुकी इतनी सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को भव्य और दिव्य महाकाल लोग का लोकार्पण करने उज्जैन पहुंचे। 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों को सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवपुर जिले में स्व सहायता समूह की बहनों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों को बधाई भी प्रेषित की। अब ऐसे में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतना के हितग्राहियों को सौगात देने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाकाल लोक भी चर्चा का विषय बनने जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। प्रदेश के प्रत्येक गांव के लोगों को महाकाल लोक का दर्शन कराने के उद्देश्य से विशेष गतिविधियां भी संचालित हो जाएगी। ऐसे कार्यक्रम बनाया जा सकता है जिसमें प्रत्येक गांव से लोग जल लेकर निकले और श्री महाकाल लोक से दो-दो सागर में जल अर्पित किया है।

प्रधानमंत्री मोदी 1 महीने में यह तीसरा बड़ा कार्यक्रम करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी 11 अक्टूबर को भव्य और दिव्य महाकाल लोक का लोकार्पण किया है। 17 सितंबर को पीएम मोदी को राष्ट्रीय उद्यान कूनों गए थे । ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक सौगात देने में लगे हैं।

google news