मध्यप्रदेश में औंधे मुंह गिरेगी प्याज की कीमत, मंडी में 1 लाख बोरी की बंपर आवक, जानिए वजह

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्थित चोइथराम मंडी में प्याज की बंपर आवक हो गई। यहीं कारण है कि अब जल्दी ही मंडी में प्याज सस्ती होने जा रही है। मंडी में अगर प्याज की आवक की बात करें तो 100000 बोरी आई है। हालांकि मांग अच्छी रहने से कीमतों में अभी स्थानीय तौर पर कमी देखने को नहीं मिली है, लेकिन दाम गिरने की संभावना जताई जा रही है।

google news

पिछले साल के मुकाबले कीमतों में कमी

महाराष्ट्र के लसलगांव गांव थोक मंडी में प्याज की कीमतें पिछले साल के मुकाबले 20% कम है। प्याज के दाम प्रति क्विंटल 1220 रुपए पर हैं जो पिछले साल 2354 रुपए थी। कृषि विशेषज्ञ और कारोबारियों के अनुसार इस साल प्याज की कीमतें बढ़ने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इधर मंडी आलू के भाव मंडी में रहे हैं ।मंडी में प्याज 100000 बोरी के साथ आलू की 9000 व लहसुन की 8000 बोरी की आवक हुई है।

जानिए प्याज, लहसुन और आलू के भाव

अगर बेस्ट क्वालिटी के प्याज की बात करें तो 1300 से 1700 एवरेज 1000 से 1300, गोल्ड 600 से 850, गोल्डी 300 से 500, आलू ज्योति 1300 से 1500, मीडियम 1000 से 1200, लहसुन उठी सुपर 1800 से 2000, बोर्ड 1600 से 1700 रुपए एवरेज 1200 से 1400 रुपए क्विंटल का भाव रहा है।

थोक मंडी में आवक बढ़ जाने की वजह से सब्जियों की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। आसिफ मंसूरी ने कहा कि 2 दिनों में सब्जी मंडी में अवकाश रहने से माल भराव अधिक हो गया। बाहरी लदान में कमी भी आई है जिससे कम भाव में हो रहे हैं। मंडी में रोजाना 200 से 250 गाड़ी सब्जियों की आवक हो रही है। आवक का दबाव बना रहने से कीमतों में असर देखने को मिला है।

google news

जानिए थोक मंडी में सब्जियों के भाव

अगर थोक मंडी के भाव की बात करें तो गिलकी 20 से 25 रुपए, पालक 15 से 25 रुपए, धनिया 60 से 70 रुपए, हरी मिर्च 30 से 35 रुपए, शिमला मिर्च 60 से 80 रुपए, बैगन 15 से 20 रुपए, भिंडी 8 से 10 रुपए, लौकी 8 से 10 रुपए, टमाटर 2535 रुपए, पत्ता गोभी 20 से 25 रुपए, करेला 20 से 22 रुपए, गाजर 1525 रुपए, ककड़ी खीरा 6 से 8 रुपए किलो का भाव रहा है।