मध्यप्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों की बल्ले बल्ले, सीएम राइज स्कूलों में पदस्थापना के आदेश किए जारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सीएम राइज स्कूल खोले गए हैं, जिसमें पढ़ाने के लिए हर चयनित हो चुके शिक्षकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि सीएम राइज स्कूल में पढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश के 1261 नवनियुक्त शिक्षकों की पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश के बाद आप सभी शिक्षक अपने चुने गए विषयों के आधार पर स्कूलों में शामिल होकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

google news

हिंदी के 277 इंग्लिश के 222 और राजनीतिक शास्त्र के 93 शिक्षक

दरअसल मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार 12 विषयों के उच्च माध्यमिक शिक्षकों को शामिल किया गया है। पदस्थापना पात्रता परीक्षा की रैंक के अनुसार संबंधित चयनित शिक्षकों की सीएम राइज के खाली पड़े स्कूलों में पदस्थापना कर दी गई है। शिक्षकों को आवेदन कर बुलाया गया था। इसमें हिंदी के 277 इंग्लिश के 222 और राजनीतिक शास्त्र के 93 शिक्षक शामिल है। इन शिक्षकों किस चॉइस फिलिंग डेडलाइन 18 जुलाई तय कर दी गई है।

1 सितंबर 2022 तक कार्यभार करेंगे ग्रहण

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा सेमरा इस योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में उच्च माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक और सहायक शिक्षक की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पदस्थापना के आदेश में बताया गया कि सभी शिक्षकों को 1 सितंबर 2022 तक संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण करना होगा ।जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं ।इसके बाद अब सीएमएस स्कूल में नियुक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कर आते समय इस बात का ध्यान रखना है कि सभी नवनियुक्त शासकीय एवं विभागीय शिक्षक है तथा स्कूल शिक्षा विभाग के संस्था में ही पदस्थ है।

मध्यप्रदेश में बिजली संविदा कर्मचारियों के द्वारा सोमवार को 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। एमपी यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉय एवं इंजीनियरों के बैनर तले इनके द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। विद्युत संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण समेत कई मांगे शामिल है। इन कर्मचारियों की आयु 62 से 65 साल बंद करने विद्युत विभाग मेडिकल क्लेम पॉलिसी लागू करने समेत दुर्घटना बीमा 5000000 रुपए दिए जाने की मांग की जा रही है।

google news