पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल का इंदौर में हुआ सम्मान, एक समय बंजर गांव में लहलहारा चुके साढ़े 3 लाख पौधे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठा रहे हैं। ऐसे में अब हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने बंजर गांव में साढ़े 3 लाख पौधे लहरा कर बड़ा काम किया है। अब उन्हें 29 मई को आर्थिक राजधानी इंदौर में सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि अपने बंजर गांव को हरा-भरा करने के मामले में पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल का सम्मान किया जाएगा।

google news

किरण निधि योजना की शुरूआत

बता दें कि हर साल देश में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर पर्यावरण बचाने के लिए कई तरह के साहसिक कदम उठाने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है। इन्हीं में से एक पद्मश्री श्याम सुंदर पालीवाल है जिनका सम्मान अब आर्थिक राजधानी इंदौर के प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में 29 मई को 9:30 बजे किया गया। बता दें कि वहां राजस्थान के राजसमंद जिले के गांव पिपलांत्री के रहने वाले हैं। उनके 18 वर्ष की बेटी किरण की मृत्यु हो गई है। उनकी स्मृति में उन्होंने किरण निधि योजना शुरू की थी जो कि अब तक चली आ रही है।

111 पौधों का किया रोपण

बता दें कि श्याम सुंदर पालीवाल है। अपनी बेटी के सुनाती है अपने बंजर गांव को हरा-भरा करने के लिए किरण निधि योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत वहां पर की एक गांव में बालिका के जन्म लेने पर 111 पौधे का रोपण करते हैं। वहीं अपने गांव में वहां साढ़े 3 लाख पौधे लगा चुके हैं जो कि अब लहराते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी और महासचिव हेमंत शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण पर केंद्रीय संवाद भी आयोजित होगा। इसमें श्याम सुंदर पालीवाल इंदौर के पर्यावरण प्रेमियों से रूबरू होंगे।

श्याम सुंदर पालीवाल को मिल चुका पद्मश्री

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर सांसद शंकर लालवानी संस्था से सेवा सुरभि के अनिल गोयल एवं कमल कलवानी मौजूद रहेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पद्मश्री श्याम सुंदर पालीवाल ने पर्यावरण और हरियाली की रक्षा के लिए अनूठी मिसाल पेश की है।

google news

ये लोग भी कर चुके पालीवाल की प्रशंसा

श्याम सुंदर पालीवाल के द्वारा इस अनूठी मिसाल पेश करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी प्रशंसा कर चुके हैं। वहीं अपने गांव में श्रमजीवी खदान में मजदूर के रूप में कार्य किया है। परिवार को पद्मश्री सहित अनेक सम्मान और अलंकरण भी मिल चुके हैं । कौन बनेगा करोड़पति में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी उन्हें आमंत्रित कर उनके सेवा कार्य की प्रशंसा कर चुके हैं।