विधायक ग्यारसी लाल रावत पर भड़की जनता, खरी खोटी सुनाते हुए दी ये चेतावनी

2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपनी तैयारी में जुट गई है। इसी के तहत कांग्रेस के द्वारा घर चलो घर चलो अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को प्रदेश भर में कांग्रेश चला रही है वहीं बुधवार को बड़वानी जिले के सेंधवा में इस अभियान के तहत अजीब स्थिति पैदा हो गई। कांग्रेसी क्षेत्र विधायक को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। बता दें कि कांग्रेसी विधायक जनता से चर्चा करने के लिए जैसे ही पहुंचे उन्होंने विधायक को खरी-खोटी सुना दी। वहीं जनता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब कांग्रेस के किसी भी नेता को गांव की सीमा में एंट्री नहीं करने देंगे।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2023 में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने जनता तक पहुंचने के लिए अभियान शुरू कर दिए हैं। कांग्रेश के द्वारा घर चलो घर चलो अभियान की शुरुआत की गई है जिसके तहत वह जनता तक पहुंचने की कोशिश में लगी हैं। वहीं बीजेपी के द्वारा हर बूथ स्तर पर अभियान चलाकर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगी है। वहीं कांग्रेस के घर चलो घर चलो अभियान के तहत अजीब स्थिति देखने को मिली।

उल्टे पैर लौटे कांग्रेस विधायक ग्यारसीलाल रावत

बड़वानी जिले के सेंधवा में कांग्रेस विधायक ग्यारसी लाल रावत को उन्हीं के क्षेत्र में झोपाली के लोगों ने जमकर सुनाई इसके साथ ही जनता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब कोई कांग्रेसी नेता यहां आया तो उसको गांव की सीमा तक भी नहीं आने देंगे। इसके बाद विधायक उल्टे पर चले गए।

विधायक को खरी-खोटी सुनाते वीडियो वायरल

दरअसल गांव के मंदिर के सामने ग्रामीणों ने विधायक ग्यारसीलाल को घेर लिया उनके साथ कांग्रेश के और अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। कांग्रेस की सरकार में कमलनाथ और राहुल गांधी ने किसानो के करजा माफ को लेकर जो वादे किए थे उसे पूरे नहीं किए गए इसको लेकर जनता विधायक पर भड़क गई और जमकर खरी-खोटी सुनाई। इसके साथ ही उन्होंने विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि अब गांव की सीमा में किसी भी कांग्रेसी नेता को नहीं घुसने दिया जाएगा। कांग्रेसी विधायक को खरी-खोटी सुनाते हुए एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

google news