Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के लोगों को नए साल में लगेगा महंगी बिजली का झटका, 100-150 रुपये देने होंगे ज्यादा

Madhya Pradesh Electricity News: मध्यप्रदेश के रहवासी इन दिनों नव वर्ष की तैयारियों मैं व्यस्त हैं और इसी के चलते बिजली विभाग ने मध्य प्रदेश वासियों को जोर का झटका दिया है। बिजली कंपनी ने बताया है कि वर्ष 2023 में बिजली 3.2 फीसद महंगी हो जाएगी। इस बढ़ोतरी के बाद बिजली के बिल में 200 से 300 यूनिट की खपत पर 100-150 रुपये तक बढ़ जाएंगे। नव वर्ष में बिजली कंपनियों ने कमरतोड़ महंगाई के बाद आम उपभोक्ताओं पर नया वित्तीय बोझ डाल दिया है।

google news

विद्युत नियामक आयोग के सामने मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने बिजली की दरों में 3.2% की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रख दिया है। विद्युत कंपनी ने आयोग के सामने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 49530 करोड़ रुपए की जरूरत जाहिर की है। याचिका में बिजली कंपनियों ने यह भी बताया कि बढ़ोतरी करने से उनके पास 47993 करोड रुपए आएंगे।

इससे पहले कब बढ़े थे दाम

बिजली कंपनी के रिटायर्ड एक्सपर्ट राजेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी दी कि बढ़ोतरी के बाद भी कंपनियों को 1537 करोड रुपए का घाटा होगा। घाटे को कम करने के लिए ही बिजली दरों में 3.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करना अवश्यंभावी है। मध्यप्रदेश में बिजली कंपनियों द्वारा जुलाई माह में भी बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई थी जिसका असर आम जनता की जेब पर पड़ा था। जुलाई माह में बिजली कंपनियों द्वारा फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट (FCA) के नाम पर बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई थी।

मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट के नाम पर 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी बिजली कंपनियों की डिमांड पर दी गई थी, यह दर 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच प्रभावी थी। बिजली कंपनी एक्सपोर्ट राजेंद्र अग्रवाल ने यह भी कहा कि इस तरह से बढ़ोतरी करने पर आम उपभोक्ताओं को अतिरिक्त भार उठाना पड़ेगा। उन्होंने बिजली कंपनियों को यह भी सलाह दी कि वह अपने खर्चों में कटौती करें और अवैध बिजली कनेक्शन पर लगाम लगाएं।

google news