मध्यप्रदेश की जनता को मिलेगी ट्रैफिक से राहत, इंदौर-भोपाल समेत इन 10 शहरों में बनेंगे 21 फ्लाईओवर, 850 करोड़ की लागत 3 साल का लक्ष्य

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और राजधानी भोपाल दोनों ही शहर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इन दोनों शहरों में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिनमें फ्लाईओवर बनाने के साथ ही कई नेशनल हाईवे और सिक्स लेन बनाए जा रहे हैं। ऐसे में अगर इंदौर भोपाल समेत 10 शहरों की बात करें तो इनमें 21 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इसके बनाने का काम रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन यानी एमपीआरडीसी को दिया गया ।इसको लेकर एमपीआरडीसी ने डीपीआर तैयार कर एजेंसी देकर टेंडर भी जारी कर दिया है।

google news

10 शहरों में बनेंगे 21 फ्लाईओवर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के लव कुश चौराहे पर बन रहे फ्लाईओवर का भूमि पूजन किया है ।इसके अलावा अगर अकेले इंदौर शहर की बात करें तो यहां पर 11 फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। जिनमें पांच फ्लाईओवर पहले बनाए जाएंगे ।वहीं भोपाल इंदौर समेत करीब 10 शहरों में किस फ्लाईओवर बनाने का काम एमपीआरडीसी को दिया गया है। इसको लेकर अब एक डीपीआर तैयार कर एजेंसी तय करने का टेंडर भी जारी कर दिया है। ऐसे में अगर सबसे बड़े फ्लाईओवर की बात करें तो वहां टीकमगढ़ में आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड तक बनाया जाएगा। इसकी लंबाई भी 18 मीटर की रहेगी। वहीं सभी फ्लाईओवर को 2025 यानी 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

850 करोड़ की लागत से बनेंगे ये फ्लाईओवर

आपकी जानकारी के लिए बता दें इन शहरों में बन रहे 21 फ्लाईओवर के निर्माण में करीब 850 करोड रुपए से अधिक की राशि खर्च होने की संभावना जताई है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार की सेतुबंधन योजना के तहत की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं राज्य की शिवराज सरकार ने केंद्र को फ्लाईओवर बनाए जाने वाले स्थानों की सूची भी भेज दी है। डीपीआर तैयार करने के बाद इसके निर्माण की लागत राशि के संबंध में भी जानकारी भेजी जाएगी जिससे केंद्र से बजट आवंटित किया जाएगा।

जानिए इन शहरों में किस जगह बनेंगे फ्लाईओवर

अगर हम आर्थिक राजधानी इंदौर की बात करें तो यहां पर 11 फ्लाईओवर बनाए जाने हैं, लेकिन सबसे पहले पांच फ्लाईओवर को प्रमुखता दी गई है। जिसमें देवास नाका चौराहा, मरी माता चौराहा, सत्य साईं चौराहा ,आईटी चौराहा ,मूसाखेड़ी चौराहा शामिल है ,इसके अलावा भोपाल की बात करें तो भोपाल हाट से 6 नंबर अयोध्या बाईपास से करूं तक और आईएसबीटी से रचना नगर, जबलपुर मंडला रोड पर पेंट नाका से अब्दुल हमीद चौक तक सुहागी महाराजपुर से आधार ताल चौराहा तक, खंडवा गणेश गौशाला चौराहे पर,

google news

धार इंडोरामा चौराहा पर, टीकमगढ़ आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड तक और विदिशा बंटी नगर से अहिंसा नगर तक ,ग्वालियर ओल्ड कंपू बस स्टैंड से गोरकी महाराज बाड़ा तक हजारी चौराहे से चार शहर का नाका तक, सागर में सिविल लाइन से मकरोनिया रोड पीली कोठी से नगर निगम, सागर दमोह रोड सोनार नदी से गडेरी नदी तक, दमोह सागर सड़क पर रतलाम में भी फ्लाईओवर बनाए जा रहा है। ऐसे करीब 10 शहरों में 21 फ्लाईओवर शामिल है।