फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का शौक लोगों को पड़ा भारी, अभी तक ये लोग इस एक गलती से गंवा चुके 30 लाख

देशभर के सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों चर्चाओं में है। लोगों के द्वारा इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अब इन भोले भाले लोगों का इस्तेमाल साइबर अपराधी कर रहे हैं जो यूजर्स को फिल्म देखने के लिए इस तरह की चाल खेल रहे हैं कि वहां आसानी से ठगी का शिकार हो जा रहा है। इसमें अभी तक लोग 30 लाख गवा चुके है। ठगी का शिकार होते देख नोएडा के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर रणविजय सिंह अब मोबाइल यूजर्स को चेतावनी जारी की और इसके बारे में उन्हें जागरूक रहने की सलाह दी है।

google news

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने की ये अपील

अभी देखा जा रहा है कि व्हाट्सएप पर फिल्म को लेकर कई तरह के लुभानी लिंक शेयर की जा रही है। जिसमें इस तरह यूजर्स को उलझाया जा रहा है कि वहां उस पर क्लिक करते ही ठगी का शिकार हो जाता है। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने अब लोगों से फिल्म की प्रामाणिकता के बारे में जानने की अपील की है। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर आने वाली लिंक को इतनी उत्सुकता से ना क्लिक करें। पहले उसे समझे उसके बाद ही कदम उठाए, क्योंकि अभी देखा जा रहा है कि इन लिंक पर क्लिक करते ही लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जा रहे हैं। ऐसे अभी तक कई मामले सामने आ चुके है।

लिंक पर क्लिक करते ही हो जा रहा शिकार

हाल ही में इस फिल्म को काफी उपलब्धि मिल रही है और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने के लिए लोगों की उत्सुकता भी बढ़ रही है। इसी का फायदा साइबर ठग उठा रहे और लोगों को फिल्म डाउनलोड करने के लिए ऐसे लुभानी लिंक भेज रहे हैं जिससे वहां आसानी से ठगी का शिकार हो रहा है। जैसे ही कोई व्यक्ति व्हाट्सएप पर आई लिंक पर क्लिक करता है। वैसे ही वहां ठगों के चंगुल में फंस जाता है इसके बाद वहां उस व्यक्ति की जानकारी चुरा लेता है। इस बात की जानकारी एडिशनल डिप्टी कमिश्नर रणविजय सिंह ने मीडिया के माध्यम से दी है।

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर रणविजय सिंह की माने तो पिछले 24 घंटे में तीन लोग पुलिस थाने पहुंचे और इनके साथ वैसे ही धोखाधड़ी हुई जिसका उन्होंने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 30 लाख रुपये गवा चुके है। उसके साथ एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से इस तरह के लिंक पर क्लिक ना करने के साथ ही फ्रॉड से बचने की अपील की है।

google news