लोगों को अब Twitter चलाना पड़ेगा महंगा, नए मालिक एलन मस्क ने दी ये जानकारी

हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया था। ट्विटर के प्लेटफार्म पर कई लोग बने रहते हैं। सबसे ज्यादा चलन में आने वाला ट्विटर ही है ।ऐसे में कई तरह के बदलाव अब ट्विटर को लेकर देखे जा रहे हैं। बीते दिनों जहां एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद लोगों को ब्लू टिक देने की बात कही थी, लेकिन अब टि्वटर चलाने वाले लोगों को ट्विटर महंगा पढ़ने वाला है, क्योंकि अब ट्विटर को फ्री में नहीं चला पाएंगे, बल्कि इसके लिए अब लोगों को पैसे देना पड़ेंगे। इसकी जानकारी ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिए दी है।

google news

एलन मस्क ने लिखी ये बात

उन्होंने लिखा.. अनौपचारिक उपयोगकर्ताओं यानी नॉर्मल ही देश के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन वहीं कमर्शियल उसको फीस देना पड़ेगी। सबसे ज्यादा चलने वाला ट्विटर अब लोगों को महंगा पड़ने वाला है। एलन मस्क ट्विटर को चलाने वालों से पैसे लेंगे ।बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद एलन मस्क ट्विटर को खरीदा था। अब इसके मालिक बन गए हैं। उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 14 अप्रैल को बोली लगाई थी इसको उन्होंने 44 अरब डालर यानी 3.30 लाख करोड रुपए में खरीदा है।

अब एलन मस्क ट्विटर के पूरे तरीके से मालिक बन गए हैं। वहीं 54.20 डालर प्रति शेयर के मूल से कंपनी को अधिग्रहण करने की एलन मस्क को मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में अब एलन मस्क ने ट्विटर को महंगा करने का ऐलान कर दिया है। लोगों को अब ट्विटर का उपयोग करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने दी है।

टि्वटर सबसे ज्यादा चलने वाला एप्स है। इसके माध्यम से लोग अपनी सूचना का आदान-प्रदान भी करते हैं, लेकिन अब कमर्शियल लोगों के लिए ट्विटर फ्री नहीं होगा, बल्कि उन्हें पैसे देना पड़ेंगे। वहीं आम जनता को किसी भी तरह का पेमेंट नहीं देना पड़ेगा वहां आसानी से ट्विटर चला सकते हैं।

google news