मध्यप्रदेश में आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमत, इन जिलो में 120 तक पहुंचा पेट्रोल, जानिए इन शहरों के हाल

देशभर के साथ ही मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों जहां ढाई रुपए से 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं सोमवार को पेट्रोल के दाम में 40 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। सिर्फ दो हफ्तों में ऐसा 12वीं बार हुआ है कि पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई। बीते 14 दिनों से करीब हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से आम नागरिक काफी परेशान है। अगर दो हफ्तों की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 8 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

google news

पेट्रोल-डीजल की कीमत छू रही आसमान

दरअसल मध्य प्रदेश में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छूती जा रही है। बीते कुछ दिनों पहले जहां पेट्रोल कीमत 107 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं अब पेट्रोल की कीमत 116 रुपये 6 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103 रुपए 28 पैसे प्रति लीटर है। वहीं डीजल की कीमत 95 रुपये 7 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गई है। वहीं मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम में काफी गिरावट देखी जा रही है। सोमवार सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड फ्यूचर में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही तेल की कीमत 160 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई है, लेकिन फिर भी भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है।

एमपी के इन जिलों में बढ़े पेट्रोल के दाम

दरअसल मध्यप्रदेश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम की वजह से आम जनता काफी परेशान है। सोमवार की बात करें तो कई जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने के साथ ही कई में गिरावट भी देखी गई है, जहां नरसिंहपुर, पन्ना, सीहोर, अनूपपुर, जबलपुर और सीधी जिले में पेट्रोल में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बाकी जिलों में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। इनमें अगर बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां पेट्रोल की कीमतों में 0.20 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसके साथ पेट्रोल की कीमत 116 रुपये 6 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गई है।

google news

वहीं इंदौर में पेट्रोल की कीमत 116 रुपये प्रति लीटर के आसपास दर्ज की गई है। वहीं ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 116 रुपये 29 पैसे प्रति लीटर देखी गई। वहीं सतना जिले में पेट्रोल की कीमत 118 रुपये 62 पैसे प्रति लीटर पाई गई है। इसी तरह बालाघाट में पेट्रोल की कीमतों में भारी उछाल नजर आया है। कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 119 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गई है।

अभी तक लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कहीं से भी किसी भी तरह की कमी नजर नहीं आ रही है। कई जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम गिरे हैं वहीं मध्य प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां पर पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे हैं। जिसकी वजह से आम व्यक्तियों को अब गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है।