इस शहर में 1 रुपये लीटर में मिल रहा पेट्रोल, भरवाने के लिए वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतार तो बुलानी पड़ी पुलिस, जानिए पूरा मामला

देश में पेट्रोल डीजल के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं बढ़ते पेट्रोल डीजल के भाव की वजह से लोग काफी परेशान है। इसी बीच मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120 रुपये 51 पैसे प्रति लीटर से मिल रहा है। ऐसे में मुंबई के ठाणे क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर एक रुपए लीटर में पेट्रोल मिल रहा है। इसकी खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली बड़ी संख्या में लोग वाहन लेकर पहुंच गए। इस दौरान पेट्रोल पंप से करीब 1000 वाहन चालकों को एक रुपए लीटर पेट्रोल के हिसाब से गाड़ियों में पेट्रोल दिया गया।

google news

इस पेट्रोल पंप पर 1 रुपये प्रतिलीटर में दिया पेट्रोल

दरअसल एक तरफ राजधानी दिल्ली समेत सभी जगह पेट्रोल डीजल की कीमत आसमान छू रही है। ऐसे में अगर कहीं पेट्रोल कम कीमत में मिलता हो तो लोगों का हुजूम लग जाता है। ऐसे में मंगलवार मायानगरी मुंबई के ठाणे क्षेत्र नगर निगम शहर में लोगों को एक रूपये में पेट्रोल दिया गया ।इसकी खबर जैसे ही लोगों को लगी तो वाहनों की कतार लग गई। भीड़ को काबू करने के लिए पेट्रोल पंप संचालक को पुलिस बुलानी पड़ी ।यह बात आप को सच नहीं लगेगी लेकिन ऐसा हुआ है, जहां कैलाश पेट्रोल पंप पर विधायक प्रताप सरनाइक के जन्मदिन के मौके पर एक रुपए लीटर में पेट्रोल दिया गया है।

‘पहले आओ, पहले पाओ’ तर्ज पर बांटा पेट्रोल

दरअसल मायानगरी मुंबई के ठाणे क्षेत्र नगर निगम शहर के कैलाश पेट्रोल पंप पर मंगलवार को बहुत ही अनोखा मामला देखने को मिला। विधायक प्रताप सरनाईक के जन्मदिन पर इस पेट्रोल पंप पर 1 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल वाहनों में भरा गया। इसकी खबर जैसे ही लोगों को लगी तो वाहन चालकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस को काबू करने के लिए पुलिस बुलाना पड़ी। पुलिस ने भीड़ को हटाया हालांकि इस दौरान 1000 वाहन चालकों को 1 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल दिया गया। गौरतलब है कि बीते महीने ईडी ने मनी लांडिंग एक्ट के तहत विधायक की 11.35 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त कर ली थी।

देशभर में पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अगर लगातार 20 दिन की बात करें तो अभी तक पेट्रोल में किसी भी तरह का बदलाव देखा नहीं गया है। मायानगरी मुंबई में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 120 रुपये 51 पैसे प्रति लीटर था ।वहीं डीजल की कीमत 104 रुपये 77 पैसे लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है। ऐसे में 1000 वाहन चालकों को 1 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल दिया गया जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

google news