मध्यप्रदेश में एक बार फिर शुरू हुई पेट्रोल की किल्लत, राजधानी में ग्राहकों को पड़ रही महंगाई की मार

मध्यप्रदेश में एक बार फिर पेट्रोल की किल्लत देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी तक राजधानी भोपाल के रहवासियों को पेट्रोल की किल्लत से जुड़ने के लिए तैयार रहना होगा। पेट्रोल पंप पर शहर के डिपो से पेट्रोल आना बंद हो गया है। यहीं वजह है कि अब लोगों को पेट्रोल के लिए काफी परेशान होना पड़ेगा। हालांकि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पेट्रोल की किल्लत नहीं होती, बल्कि राजधानी भोपाल में ही पेट्रोल की कमी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से रोजाना अपने काम धंधे पर जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामनापेट्रोल की किल्लत से वाहन चालक परेशानकरना पड़ रहा है।

google news

डीपों ने बंद कर दी पेट्रोल की आपूर्ति

दरअसल बीते कुछ महीने पहले तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति कम कर दी है। जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कमी का सामना आम जनता को करना पड़ा था, लेकिन इस बार पूरे प्रदेश में इस तरह की स्थिति निर्मित नहीं हुई है। बल्कि राजधानी भोपाल के डीपों द्वारा पेट्रोल नहीं दिए जाने की वजह से शहर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने वाले आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है। पेट्रोल नहीं मिलने की वजह से निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। राजधानी में रहने वाले अधिकांश तेल के ग्राहक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं ।वहीं पेट्रोल पंप के संचालक भी काफी परेशान बने हुए है।

पेट्रोल की किल्लत से वाहन चालक परेशान

जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कमी 4 सितंबर सोमवार से शुरू हो चुकी है और हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है। आने वाले दिनों में यह भयानक रूप भी ले सकती है। जानकारी के अनुसार भोपाल में मौजूद डिपो द्वारा इन पेट्रोल पंप को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। एचपीसीएल बा आईओसी के पेट्रोल पंप इंदौर सागर से तेल लाने को मजबूर होना पड़ा है। आने वाले तेल महंगा होने की वजह से इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ता नजर आ रहा है।

भोपाल में आलम यह है कि कई पेट्रोल पंपों पर केवल पावर पेट्रोल ही मिलने पर जब पेट्रोल पंप जाकर इस संबंध में जानकारी ली गई तो पता चला कि सोमवार से एक बार फिर पेट्रोल की किल्लत शुरू हो गई है।बागसेवनिया रोड पर स्थित पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि शहर का डिपो में पेट्रोल नहीं दे रहा है। जिसके चलते सागर सागर से हमें पावर पेट्रोल मंगाना पड़ रहा है। पावर पेट्रोल महंगा होता है ऐसे में ग्राहकों को पावर पेट्रोल के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

google news