पीएम मोदी ने ‘महाकाल लोक’ जनता को किया समर्पित, बोले- गुलामी में जो खोया भारत आज उसे रिनोवेट कर रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मंगलवार को उज्जैन के महाकाल लोग का लोकार्पण किया गया। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के इतिहास में यह ऐतिहासिक दिन था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का प्रथम चरण जनता को समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट की बटन दबाकर लोकार्पण किया। इस मौके पर देशभर में कई तीर्थ स्थलों पर महा उत्सव मनाया गया। इसके अलावा कई रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दीपावली मनाई गई। इसका सीधा प्रसारण देशभर के कई मंदिरों में एलईडी पर दिखाया गया।

google news

पीएम मोदी ने की 20 मिनट पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम उज्जैन पहुंच कर सबसे पहले महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की। इसके बाद महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इस दौरान रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण किया गया। पीएम मोदी ने पूरे परिसर का भ्रमण किया। इस मौके पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। सवाई स्थल पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जाने-माने पद्मश्री गायक कैलाश खेर ने शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान पूरा नगर भक्ति मय हो गया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे कई नेता

महाकाल लोक के कार्यक्रम में मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, वीरेंद्र कुमार, पहलाद पटेल, फग्गन कुलस्ते, मंत्री भूपेंद्र सिंह, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक के लोकार्पण करते हुए कहा कि गुलामी में जो खोया भारत आज उसे रिनोवेट कर रहा है ।आज हम एक सुनामी के क्षेत्र में दुनिया की बड़ी ताकतों के बराबर खड़े हैं भारत सेटेलाइट भी लॉन्च कर रहा है। मिशन चंद्रयान, मिशन गगनयान के लिए छलांग लगा रहा है। हर क्षेत्र में भारत की प्रतिभा का डंका बजा है। हमें याद रखना है या इनोवेशन व रिनोवेशन महाकाल के आशीर्वाद से भारत की बबीता पूरे विश्व के लिए शांति का मार्ग प्रशस्त करेगी। मोदी ने कहा कि जब लोग महाकाल लोक में आएंगे तो उन्हें यहां शिव का पूरा महत्व जानने को मिलेगा। शिव ही ज्ञान है और ज्ञान ही शिव है।

google news