पुलिस आरक्षकों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इन उम्मीदवारों को करना होगी अब इसकी तैयारी

मध्यप्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों को पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का कई दिनों से इंतजार था। आखिरकार 4000 पदों पर हुई पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि परीक्षा 17 मई को ऑनलाइन आयोजित की गई थी ।जिसमें 12 लाख से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था।

google news

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया। उम्मीदवार रिजल्ट को लेकर कई दिनों से इंतजार में थे। आखिरकार आज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस कांस्टेबल के लिए सभी जिलों में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। अभ्यार्थियों को लाभ देने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग की तैयारी कराई जा रही है। इसमें पुलिस उम्मीदवारों को ट्रेन किया जा रहा है। वहीं अगले चरण की तैयारियों पर भी फोकस होना आवश्यक है इसके लिए दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा भी होगी आयोजित

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों का चयन किया गया है। उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। इसमें सफल होने के लिए उन्हें बुलाया जाएगा। शरीरिक दक्षता परीक्षा में वहीं अभ्यर्थी शामिल होंगे जिन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ ही अभ्यर्थियों को माप तोल परीक्षा में भी शामिल होना पड़ेगा। इसके साथ ही 800 मीटर लंबी दौड़ प्रतियोगिता भी कराई जाएगी कांस्टेबल जीडी के लिए अभ्यर्थियों को जहां 2 मिनट 45 सेकंड में 800 मीटर की दौड़ को पूरी करना होगी।

इसके साथ ही पुलिस कांस्टेबल में चयन हुए अभ्यर्थियों को 7.60 किलोग्राम का गोला 19 फीट तक कितना होगा। वहीं अभ्यर्थियों को 13 फीट की लंबी कूद भी पूरी करनी पड़ेगी। महिला उम्मीदवारों की बात करें तो 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। 4 किलोग्राम का गोला 15 फीट की ऊंचाई तक महिला उम्मीदवारों को फेंकना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों को 10 फीट की लंबी पूछ भी पूरी करना पड़ेगी इसी के बाद ही इन्हें आगे चयन दिया जाएगा।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस कांस्टेबल में चयन हुए अभ्यर्थियों में कैटेगरी के हिसाब से उम्मीदवारों की लंबाई ऊंचाई भी तय की गई है। जिसमें एससी और ओबीसी के पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेंटीमीटर और 81 सेंटीमीटर होना चाहिए। वहीं सीना 86 सेंटीमीटर का होना चाहिए। जबकि इस मामले में थोड़ी राहत जरूर मिली है, क्योंकि उन्हें लंबाई में 8 सेंटीमीटर की छूट दी गई है। जबकी सीना 76 से 81 सेंटीमीटर तक रखा गया है। वहीं जनरल सहित एससी और ओबीसी महिला उम्मीदवारों की लंबाई 155 सेंटीमीटर की रखी गई है।