गर्मी-धूप से राहत दिलाने आया पोर्टेबल कैप, बाहर घूमते समय पसीना आने पर भी होंगे कूल-कूल, इस ​कीमत में मिलेंगे ये फायदें

गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है तापमान कई जगह 42 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। वहीं लगातार तापमान में बढ़ोतरी नजर आ रही है। ऐसे में लोग घर या फिर ऑफिस में कूलर और एसी का सहारा ले रहे लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गर्मी में भी लोगों को बाहर जाना पड़ता है। कई बार ऐसे जरूरी काम होते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए जाना ही पड़ता है। ऐसे लोगों के लिए अब बहुत आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे कि उन्हें गर्मी में भी ठंडी का अहसास होगा और वहां आसानी से धूप में बाहर घूम सकता है।

google news

जिससे उन्हें किसी भी तरह की धूप और गर्मी नहीं लगेगी, बल्कि गर्मी में भी ठंडी का अहसास होगा। कई बार देखा जाता है कि लोग धूप से बचने के लिए कैप और गॉगल्स का उपयोग करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी गर्मी से राहत नहीं मिलती है।

दरअसल मार्च महीने में ही मई जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिससे कि अब गर्मी में मार्केटिंग का काम करने वाले या फिर कई ऐसे लोग हैं जो गर्मी में भी बाहर का काम करते हैं। ऐसे लोगों के लिए धूप और गर्मी दोनों को कंट्रोल करने वाला यंत्र मार्केट में आ गया है। जिससे वहां आसानी से धूप और गर्मी से बस सकता है। लेकिन इसके लिए थोड़ा खर्चा जरूर करना पड़ेगा। बाजार में गर्मी और धूप से छुटकारा दिलाने के लिए पोर्टेबल फैन हेड आ गया है। यानी कि बाजार में अब कैप में फैन लगा हुआ फैन मिल रहा है। जिससे गर्मी के साथ ही धूप से भी बचा जा सकता है।

गर्मी से बचाएगा कैप में लगा ये फैन

जब भी आप मार्केट में बाहर जाएंगे तो यह कैप आपको गर्मी और धूप से बचाएगा, क्योंकि इस कैप के ऊपर एक फैन लगा हुआ है जो आपके सीधे मुंह पर ठंडी हवा देगा। इसमें आपको किसी भी तरह की बिजली खर्च करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इसमें एक बैटरी लगी हुई है जिसके सहारे यह चलता है। वही। यूएसबी की मदद से इस बैटरी को आप चार्ज कर सकते हैं। दिखने में यह बिल्कुल आम कैप की तरह ही है, लेकिन इसके काम बहुत फायदेमंद है।

google news

आधे घंटे चार्ज करो 5 घंटे हवा खाओ

हेड कैप में लगे इस फैन में कई तरह की खासियत है जब भी आप बाहर घूमने जाएंगे तो उससे पहले आपको इसे चार्ज करना होगा। वहीं जब भी आप फैन का उपयोग करना चाहेंगे तो इसमें स्विच ऑफ का बटन दे रखा है जिससे आप जब चाहे बंद या चालू कर सकते हैं। इस फैन की हवा सीधे आपके चेहरे पर पड़ेगी। वहीं आधे घंटे के चार्ज में आप इसका इस्तेमाल 4 से 5 घंटे तक कर सकते हैं। इसमें दमदार बैटरी लगाई गई है जो आपको कई घंटे की माइलेज देगी।

ऐसे खरीद सकते हैं पोर्टेबल सन हेट

दरअसल अगर आप भी कैप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप आसानी से इसको ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं। यह कैप आपको आसानी से फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिल जाएगा। इनकी कीमत 500 से शुरू होकर 900 रुपये तक है। इसमें कई तरह के कलर्स भी दिए गए है। जल्दी करें गर्मी में आपको यह फैन कैप बहुत फायदेमंद साबित होंगे।