सादगीपूर्ण निकाली गई ‘बाबा रणजीत’ की प्रभातफेरी, 11 क्विंटल फूलों से सजाया बाबा का दरबार!

इंदौर : शहर के पश्चिम क्षेत्र स्थित रणजीत हनुमान मंदिर को मंगलवार 11 क्विंटल गेंदा, गुलाब, मोगरे सहित विभिन्न किस्मों के फूलों से सजा सजाया गया साथ ही उसमें जगमगाते 11 हजार दीपक लगाए गए।

google news

जगह-जगह रांगोली और श्रृंगारित स्वरूप में विराजे रणजीत हनुमान के साथ राम, लक्ष्मण और जानकी विराजे हुए थे। मानों ऐसा लग रहा था जैसे अयोध्या में भगवान बारह वर्ष का वनवास पूरा कर अपने नगर को लौटे है जिनके स्वागत में तैयारी की गई है।

अवसर था दो दिनी रणजीत अष्टमी महोत्सव के पहले दिन सजे दीपोत्सव का। इस खास मौके के लिए की सजावट देखते ही बन रही थी। भगवान के इस आकर्षक स्वरूप के दर्शन के लिए मंदिर में शाम ढलने के बाद भक्तों की कतार लगना शुरू हो गई जो देर रात तक चलती रही।

दो दिनी रणजीत अष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को सुबह पांच बजे रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी मंदिर परिसर में निकाली गई। हर साल इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है लेकिन इस बार कोरोना के चलते प्रभातफेरी सादगी से निकाली गई।

google news

वहीं इस प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में भक्त बाबा की एक झलक पाने के लिए मंदिर पहुँचे और बाबा के दर्शन कर धर्म लाभ लिया । बता दें कि वर्षो से हनुमान अष्टमी पर निकाली जानी वाली प्रभातफेरी में लाखों की संख्या में जनसैलाब उमड़ता है, लेकिन कोरोना की वजह से इस वर्ष प्रभातफेरी में भक्तों की संख्या में कमी देखी गई। नगर में प्रभातफेरी नहीं निकलने से लोगों में निराशा जरूर दिखी ।