मध्यप्रदेश में प्री मानसून की एक्टिविटी शुरू, लागों को गर्मी से मिलेगी राहत, इन 12 जिलों में झमाझम बारिश के आसार

मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। बीते दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी, लेकिन 2 मई से 5 मई के बीच प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। रविवार को तेज गर्मी पड़ रही थी, लेकिन दोपहर बाद कुछ जिलों में बादल छाने से थोड़ी राहत मिली है। वहीं कई शहरों में मामूली गर्म हवा चल रही है। जानकारी मिल रही है कि प्री मानसून एक्टिविटी के संकेत मिल रहे हैं। वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर में दो-तीन दिन से क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल जाएगा। इसके साथ रविवार को अधिकतम तापमान 41.7 तो वहीं न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

google news

मध्यप्रदेश में प्री मानसून हुआ एक्टिवेट

दरअसल मध्य प्रदेश में प्री मानसून एक्टिवेट हो गया है जिसकी वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है। हालांकि मई का पहला दिन गर्म रहा है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक टफ लाइन बनने से बादल और नमी देखने को मिल रही है। वहीं इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में दिन के तापमान में कमी नजर आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता पश्चिमोत्तर राजस्थान से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक पूर्व पश्चिम तरफ लाइन बनी हुई है जिसकी वजह से इस तरह मध्य प्रदेश का मौसम बदला हुआ है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सामान्य तौर पर गर्मी में पश्चिमी विक्षोभ की संख्या कम होने लगती है, लेकिन 10 साल में अप्रैल सबसे ज्यादा गर्म रहा है। दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ लगातार बने रहे थे। वहीं सोमवार मई की 2 तारीख हो गई है ऐसे में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 मई तक कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इंदौर में बादल छाने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी वहीं बारिश भी हो सकती है। अगले 24 घंटे की बात करें तो विदिशा, दमोह, रायसेन, देवास, ग्वालियर, चंबल संभाग समेत सात इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं दोपहर तक सीहोर, अशोकनगर, गुना, नर्मदापुरम, पंचमढ़ी, छिंदवाड़ा और सिवनी में भी हल्की बारिश के आसार देखने को मिल सकते हैं।

google news