निकाय और पंचायत चुनाव से पहले शिवराज सरकार की तैयारी, खातों में ट्रांसफर करेंगे करोड़ों रुपयें, किसान-छात्रों को भी मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश में आगामी समय में नगरी निकाय और पंचायत चुनाव होना है। ऐसे में शिवराज सरकार लगातार तैयारियों में जुटी है। इसके साथ ही मतदाताओं को लुभाने के लिए अब शिवराज सरकार कई तरह के जतन करती हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्हें लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। इसी बीच 16 से 20 मई तक मध्य प्रदेश में कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें कई हितग्राहियों को करोड़ों रुपए की राशि आवंटित की जाएगी जिसमें किसानों और छात्रों को लाभ मिलेगा।

google news

16 मई से 20 मई तक होंगे ये कार्यक्रम

शिवराज सिंह चौहान ने 15 मई रविवार को कमिश्नर और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है। इस दौरान उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि 16 मई को संबल योजना के हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा जिसमें उनकी राशि का वितरण करेंगे। वहीं अनेक योजनाओं में हितग्राही लाभान्वित किया जायेगा। वहीं 17 मई मध्य प्रदेश में मिशन नगरोंदय शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए मिशन नगरोदय के व्यवस्थित आयोजन की बात कही है।

जानिए कितने करोड़ के कार्य हो रहे शुरू

इसके साथ ही आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को भी लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही 20753 करोड रुपए से कार्य प्रारंभ हो रहे हैं जो कि नगरों की तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अधिकारियों को गृह प्रवेश भी कराया जाएगा जिसमें करीब 12000 करोड रुपए के हित लाभ हितग्राहियों को प्राप्त होंगे। इसमें सभी जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल रहेंगे। वहीं इसका प्रसारण दूरदर्शन और सोशल मीडिया के माध्यम से किया जायेगा।

443 नगरीय निकायों में कार्यक्रम होंगे आयोजित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गर्मी को देखते हुए मिशन नगरोदय के कार्यक्रम स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। वहीं स्वच्छ भारत -2 अमृत योजना—2 स्ट्रीट वेंडर्स के कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। मध्यप्रदेश में 443 नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।जिसमें हितग्राहियों को 120 करोड़ रुपए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। इसके साथ ही 600 से अधिक नए मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की शुरुआत भी होगी।

google news

17 मई को स्कूली विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

वहीं 17 मई को स्कूली विद्यार्थियों को मूंग दाल वितरण किया जाएगा जिसमें प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को 10 किलो और मिडिल और अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को 15 किलो मूंग वितरित की जाएगी। अगर इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।इसके साथ ही 18 मई को रीवा में 1650 करोड़ की राशि का अंतरण हितग्राहियों के खाते में किया जाएगा। इसके साथ ही करीब 8200000 किसानों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए स्थानीय प्रशासन आवश्यक प्रयास करें।

19 और 20 मई को होंगे ये आयोजन

19 मई को मुख्यमंत्री नगरी भूअधिकारी योजना में प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही 20 मई को कायाकल्प अवार्ड से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।वहीं आजादी के अमृत महोत्सव में अमृत सरोवर का विकास ग्राम के लिए उदाहरण होना चाहिए। अमृत सरोवर के कार्य गति के साथ किए जाएं उसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सरोवर के पर्यटकों के आकर्षण केंद्र भी बना सकते हैं। साथ ही अमृत सरोवर पढ़ना और देशभक्ति का स्थल बने ऐसे प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर और कमिश्नर के साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस योजना की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।