मध्यप्रदेश के कैदियों को जन्माष्टमी पर मि़ला बड़ा तोहफा, बंदियों की 1 महीने की सजा की माफ, नरोत्तम मिश्रा ने की ये घोषणा

देशभर में 19 अगस्त यानी शुक्रवार को भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। कृष्ण भगवान के जन्म उत्सव को लेकर सभी मंदिरों में साज सज्जा की गई है। इसी बीच जेल में बंद कैदियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जन्माष्टमी के मौके पर बड़ी घोषणा की है। जेलों में बंद बंदियों की 1 महीने की सजा माफ करने का ऐलान कर दिया है। डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने गवालियर सेंटर जेल में जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे ।उन्होंने बंधुओं से संवाद किया और ग्वालियर सेंट्रल जेल के लिए कई सुविधाओं की सौगात दी।

google news

कैदियों से नरोत्तम मिश्रा ने किया संवाद

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने 19 अगस्त यानी शुक्रवार जन्माष्टमी के मौके पर एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सेंटर जेल पहुंचकर जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर जेल के अंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस दौरान कैदियों ने कृष्ण से जुड़ी कहानियों की शानदार प्रस्तुति दी है। वहीं डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान जेल में बंद कैदियों से संवाद भी किया है।

कैदियों की 1 महीने की सजा की माफ

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस मौके पर कहा भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ मेरी प्रार्थना है। आपकी पीड़ा वह जल्दी दूर करेंगे मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा हर बार जेल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है ।इसलिए बाहर भोपाल में मनाई गई थी ग्वालियर में मनाई गई है। जेल में कैदियों की 1 महीने की सजा माफ की जा रही है।

जेल में बंद कैदियों के 1 माह की सजा माफ करने के बाद कैदियों में काफी उत्साह नजर आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें हर साल मध्य प्रदेश की जेलों में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। बीते साल राजधानी भोपाल सेंटर जेल में जन्माष्टमी के पर्व पर भव्य आयोजन किया गया था। ऐसे में ग्वालियर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के मौके पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जेल कैदियों को सौगात दे दी। उनकी सजा अब एक महीने माफ कर दी गई है।

google news