रेलवे ने टिकट नियमों में किया बड़ा बदलाव, रेलवे काउंटर के बाद डाक घरों से भी मिलेगी टिकट, जाने कैसे

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। अभी तक यात्रियों को रिजर्वेशन करवाने के लिए रेलवे टिकट काउंटर पर जाना पड़ता था, लेकिन अब यात्री टिकट डाकघर से भी ले सकते हैं। हालांकि अभी रिजर्वेशन और एसी क्लास की टिकट दी जा रही है, लेकिन जनरल टिकट देने पर जल्दी सरकार का फोकस है। अभी तक पश्चिम मध्य रेलवे ने 9 डाकघरों में टिकट देने की शुरुआत की है जिससे यात्रियों को टिकट लेने के लिए रेलवे काउंटर पर परेशान नहीं होना पड़ेगा। वहां इकट्ठे डाकघर से भी आसानी से ले सकते हैं। अभी इसमें संस्कारधानी जबलपुर के तीन डाकघर, रीवा हेड पोस्ट ऑफिस, सिरमौर उप डाकघर एवं मऊगंज डाकघर के अलावा राजधानी भोपाल और कोटा मंडल के भी डाक घरों को इसमें शामिल किया गया है।

google news

9 डाक घरों में शुरू हुई ये व्यवस्था

दरअसल रेलवे समय-समय पर कई तरह के बदलाव करता रहता है। इस बीच अब यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए टिकट नियमों में कुछ बदलाव किया है जिससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। अब यात्री आरक्षित टिकट सिर्फ रेलवे काउंटर से ही नहीं बल्कि डाकघरों से भी खरीद सकते हैं। इसका फायदा स्टेशन से दूर दराज में रहने वाले यात्रियों को फायदा मिलने वाला है। देखा जाता था कि यात्री टिकट लेने के लिए काफी परेशान होता था, लेकिन अब उनके लिए इस तरह की सुविधा शुरू कर दी गई है। वहीं इस टिकट के लिए यात्रियों को ज्यादा शुल्क नहीं देना पड़ेगा। डब्ल्यू सी आर ने 9 डाकघरों से करीब 64159 यात्रियों को रेल टिकट देकर दो करोड़ 59 लाख में की कमाई की है।

अभी तक आरक्षित टिकिट सिर्फ रेलवे के काउंटर से ही मिला करती थी पर अब डाकघरों में भी रेल टिकट सुविधा शुरू की गई है,ऐसे में स्टेशन से दूरदराज रहने वाले यात्रियों को काफी हद तक टिकिट सुविधा मिलेगी, डाकघरों में रेल आरक्षण की सुविधा शुरू होने से रिजर्वेशन के लिए यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा, खास बात यह है कि जो किराया रेलवे टिकट पर लेता है वही किराया डाकघर से लिया जाएगा। इस सुविधा के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा,डाकघरों से बिकी रेल टिकट पर पश्चिम मध्य रेलवे ने अच्छा खासा धन अर्जित किया है, डब्ल्यू.सी.आर ने 9 डाकघरों से तकरीबन 64 हजार 167 यात्रियों को रेल टिकट देकर दो करोड़ 67 लाख रुपए कमाए हैं।

मिल रहा है इतना कमीशन

जानकारी मिल रही है कि जल्दी ही बाकी बचे शहरों को भी डाकघरों के माध्यम से यात्रियों को टिकट मिले इसकी सुविधा प्रदान की जा रही है। इस तरह की सुविधा दिए जाने से यात्रियों को कई परेशानियों से बचा जा सकता है संस्कारधारी जबलपुर के मंडल खमरिया कैमोर डाकघर में रेलवे टिकट रिजर्वेशन के लिए काउंटर खोल दिया गया है इसके टिकट बेचने पर आरक्षित टिकट के लिए 15 रूपए और एसी टिकट बेचने पर 20 रुपए का कमीशन दिया जाता है।

google news