रेलवे यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ, इस पहाड़ से 268 फीट नीचे बन रही MP की सबसे लंबी रेलवे टनल, जानिए इसकी खासियत

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कई तरह की सौगात दे रही है। इसी बीच अब ललितपुर सिंगरौली रेलवे परियोजना का काम कई दिनों से चल रहा है। जिसमें पहाड़ों से 268 फीट नीचे यह मध्य प्रदेश के सबसे लंबी रेलवे टनल बन रही है। यह रेलवे टनल रीवा के गोविंदगढ़ स्थित छुहिया पहाड़ के पास मौजूद है ।वहीं इस रेलवे टनल का काम अभी तक 99% पूरा हो हो गया है। बाकी काम अभी इसमें बचा है जिसका काम दिन-रात तेजी से हो रहा है। इस रेलवे टनल को बनाने के लिए भारतीय रेलवे के द्वारा करीब 107 करोड रुपए का खर्च किया जा रहा है।

google news

भारतीय रेलवे के द्वारा रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई तरह के कदम उठाया जा रहा है। इसी बीच अब मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोविंदपुरा स्थित छुहिया पहाड़ के नीचे जो करीब 268 फीट नीचे यहां पर रेलवे टनल बनाया जा रहा है। इसका काम अभी 99% तक हो चुका है और बाकी काम कुछ दिनों में पूरा हो हो जाएगा। वहीं इस रेलवे टनल की लंबाई 33 मीटर है। इसके साथ ही 8 मीटर तकरीबन इसकी चौड़ाई और ऊंचाई कंपनी के द्वारा बताई जा रही है।

परियोजना का ये है मुख्य उद्देश्य

भारतीय रेलवे जिस टनल को बना रहा है उसमें खास बात यह है कि यह छुहिया पहाड़ से 268 फीट नीचे जिसे मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी और लंबी टनल बताया जा रहा है। इस चैनल को बनाने का मुख्य उद्देश रीवा की यात्रियों को फायदा देना है यह टनल उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मध्य प्रदेश के सिंगरौली तक जुड़ेगी। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी रेल परियोजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के रीवा रेलवे स्टेशन का विस्तार करना है और ऐसे में अब इस कार्य को किया जा रहा है।

दरअसल इस महत्वकांक्षी योजना की घोषणा 2016-17 के बजट में की थी वहीं दूसरी और जबलपुर इंदौर वाया बुधनी रेलवे परियोजना अभी जिंदा हो गई। इसके लिए 7500 करोड़ रुपए की इस परियोजना के लिए सरकार ने 1000 का प्रावधान बजट में कर दिया है। वह रेल विभाग निगम ने एक रिपोर्ट भी पेश की है जिसमें कहा गया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के सहयोग से जबलपुर इंदौर रेल लाइन को पूरा किया जाएगा। इसमें करीब 61 बड़े ब्रिज और 77 छोटे ब्रिज शामिल है। जिसमें करीब 18 रेल लाइन में स्टेशन होंगे जिनमें छह हॉल्ट होगा।

google news