मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी, इन 20 जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मध्य प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इसके साथ ही बिजली चमकने और गिरने को लेकर येल्लो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। अधिकांश जिलों में बुधवार सुबह से ही कहीं कहीं बादल छाने के साथ ही रिमझिम बारिश हो रही है।

google news

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में जबलपुर, सागर, रीवा जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर में बारिश की संभावना है। वहीं मंडला, अनूपपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर शहडोल में बादल छाए हुए हैं। महाकौशल विंध्य में मौसम बदलने से बारिश का दौर शुरू हो गया है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, चंबल संभाग, दतिया, शहडोल, रीवा, जबलपुर में बारिश हो सकती है। वहीं चंबल संभाग के साथ दतिया, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, शहडोल में बिजली चमकने के साथ गिरने का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। नरसिंहपुर, खजुराहो, सतना ,छिंदवाड़ा, जबलपुर में पिछले 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलो में हुई तापमान में बढ़ोतरी

बता दें कि बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान खजुराहो में 6 व पंचवटी में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। 7 फरवरी यानी सोमवार को राजधानी भोपाल में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अगर रविवार की बात करें तो राजधानी भोपाल में 27.60 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।

google news