भारतीय नौसेना में निकली 1531 पदों पर भर्ती, इतनी तारीख तक करें आवेदन, ये मिलेगी सैलरी

देश में इस समय कई युवा नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं और कई बड़ी-बड़ी कोचिंग में पैसे खर्च कर पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हीं युवाओं के लिए सरकार कई नौकरियां लेकर आती है। वहीं देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए अब भारतीय नौसेना में भर्ती निकली है। सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें भारतीय नौसेना ने स्किल्ड ट्रेड्समैन के लिए 1531 पदों पर भर्ती निकाली इसमें योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी तक आवेदन कर लाभ ले सकता है। इसके साथ ही इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च बताई गई है।

google news

दरअसल इस समय भारतीय नौसेना को स्किल्ड ट्रेड्समैन की जरूरत है ऐसे में उन्होंने सोमवार को एक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें उन्होंने 1531 पदों पर भर्ती निकाली इसमें योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी से आवेदन कर सकता है। इसकी अंतिम तारीख 20 मार्च 2022 रहेगी। वहीं इसमें आवेदन करने को लेकर एक आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की है जिस पर जाकर योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।

इतने पदों पर निकली भर्ती

भारतीय नौसेना ने कुल 1531 पदों पर स्किल्ड ट्रेड्समैन की भर्ती निकाली है जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 697 शामिल है। वहीं ओबीसी 385, एससी 215, एसटी 93 और ईडब्ल्यूएस के लिए 141 पद आरक्षित है। इन पदों पर योग्य उम्मीदवार आवेदन कर लाभ ले सकते है। इसमें आवेदन करने वालें उम्मीदवारों के लिए दसवीं बोर्ड की परीक्षा उत्तरीण होने के साथ ही सर्टिफिकेट और आईटीआई सर्टिफिकेट भी अनिवार्य रखा गया है।

चयन होने पर इतना मिलेगा वेतन

भारतीय नौसेना में उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें 19900 से लेकर 63200 के बीच वेतन मिलेगा। इसमें आवेदन करने वाले की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना जरूरी है। वहीं इसके साथ ही आरक्षित वर्ग को सरकार के दिए निम्नानुसार आयु वर्ग में छूट दी जाएगी।

google news