क्रूड ऑयल में मिली राहत, मध्यप्रदेश में औंधे मुंह गिरी पेट्रोल-डीजल, इन शहरों के हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। यहीं कारण है कि अब देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिला है। मध्यप्रदेश में ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 3 दिनों से मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुए, लेकिन रविवार को कीमतों में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में औसतन 0.08 पैसे की गिरावट हुई है।

google news

इन जिलों में पेट्रोल में हुई हल्की गिरावट

मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के दाम अलग-अलग बने हुए हैं। कहीं ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली तो कहीं गिरावट भी हुई है। छतरपुर, छिंदवाड़ा, भिंड, दमोह, देवास, डिंडोरी, गुना, खंडवा, मंदसौर, मुरैना, शहडोल, सिंगरौली, टीकमगढ़, विदिशा में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सिंगरौली, उमरिया, शिवपुरी, राजगढ़, रायसेन, पन्ना, मंडला, खरगोन, झाबुआ, होशंगाबाद समेत कई जिलों में हल्की गिरावट देखने को मिली है।

जानिए इन जिलों में पेट्रोल की कीमत

वहीं अशोकनगर, बैतूल, दमोह, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, खरगोन, उज्जैन, विदिशा, शिवनी, शाजापुर में पेट्रोल की कीमत 109 रुपए प्रति लीटर के आसपास है। छिंदवाड़ा, छतरपुर, डिंडोरी, सतना, पन्ना, शिवपुरी सिटी, उमरिया, अलीराजपुर में पेट्रोल की कीमत 110 रुपए प्रति लीटर के आसपास है, जबकि भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.46 रुपए प्रति लीटर के आसपास है। यहां पर पेट्रोल की कीमत में 0.19 रुपए की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा इंदौर, होशंगाबाद, हरदा, ग्वालियर, धार, देवास, जबलपुर, नरसिंहपुर में पेट्रोल की कीमत 108 रुपए प्रति लीटर के आसपास है।

कच्चे तेल में आई नरमी के बाद पेट्रोल डीजल की कीमत में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिली है। कई दिनों बाद इनकी कीमत में गिरावट आई है। कुछ दिनों पहले लगातार इसकी कीमत बढ़ती जा रही थी, लेकिन हल्की गिरावट होने से आम जनता ने राहत की सांस ली है।

google news