भंवरकुआ से तेजाजी नगर की सड़क निर्माण में आएगी तेजी, स्कूलों, कॉलेजों, आईटी पार्क, कंपनियों को होगी सुविधा, महापौर ने दिए ये निर्देश

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक तरफ जहां 11 फ्लाईओवर की सौगात मिली है, जिसमें से पांच फ्लाईओवर को पहले बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लवकुश चौराहे पर बन रहे फ्लाईओवर का भूमि पूजन कर दिया है। ऐसे में भवरकुआं से तेजाजी नगर तक सिक्स लेन बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। इसी के मद्देनजर मंगलवार को नगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया और नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के साथ ही जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर समेत कई अन्य अधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया है।

google news

भंवरकुआं से तेजाजी नगर सड़क कार्य में आएगी तेजी

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भंवरकुआं चौराहे से लेकर तेजाजी नगर बाईपास तक सिक्स लाइन का काम किया जा रहा है। अभी तक इसका काम करीब-करीब आधा हो चुका है। इस प्रोजेक्ट का काम अभी तक दोनों लेन की सड़कें करीब-करीब पूरी हो चुकी है। इसी बीच की लाइन बनाने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है, क्योंकि ट्रैफिक को डायवर्ट करना बहुत मुश्किल हो रहा है। इसी के चलते दोनों साइड की लेन कंप्लीट होने के बाद बीच की सड़क बनाई जाएगी। बता दें कि शहर और सीमावर्ती शहरों से जुड़े रोड प्रोजेक्ट का काम अब जल्दी ही पूरा हो जाएगा।

सड़क बनने से इन लोगों को होगा फायदा

भंवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर अंडरपास ब्रिज तक तथा आईई-2 भूरी टेकरी से नायता मुंडला तक निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण भी किया है। इस दौरान दोनों सड़कों का काम तेजी से चल रहा है जिसमें भंवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर अंडरपास ब्रिज तक का काम पूरा होने पर खंडवा रोड से लगे स्कूल-कॉलेज, आईटी पार्क कंपनियों से जुड़े लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा मिलेगी। वहीं आरई-2 के निर्माण से आसपास के कॉलोनियां, आरटीओ-आईआईटी व बाईपास तक सीधे कनेक्टिविटी भी होगी। वहीं इसके बन जाने से अन्य सड़कों पर दबाव कम होने के साथ ही ट्रैफिक भी सुगम हो जाएगा। निरीक्षण में महापौर ने निर्माण कार्य पर संतोष जताया है। इसके साथ ही निर्माणाधीन कंपनी को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही इलेक्ट्रिक पोल लगाने के कार्य में भी तेजी लाने की बात कही है।

महापौर पुष्यमित्र ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि सड़क निर्माण के समांतर ट्रैफिक विवादित ना होते हुए निर्माण काम जारी है। इसी कड़ी में भूरी टेकरी से आरटीओ तक निर्माणाधीन सड़क का भी निरीक्षण किया है। इस दौरान सड़क के एलाइनमेंट के विषय में नगर तथा ग्राम निवेश से समन्वय कर निराकरण करने की भी निर्देश दिए गए। महापौर एवं निगम कमिश्नर द्वारा निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण कार्य में बाधक वस्तुओं के विस्थापन के संबंध में भी निगम अधिकारियों से चर्चा की गई है।

google news