बिजली बिल का टेंशन लिए बिना खूब चलाए AC, अब नहीं आयेगा आपका अधिक बिल, बस करना होगा ये काम

मध्य प्रदेश में लगातार तापमान बढ़ने की वजह से गर्मी अपना असर दिखा रही है। गर्मी की वजह से लोग घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे है। गर्मी इतनी भीषण हो गई है कि लोग अपने मुंह पर या तो रुमाल बांधकर निकल रहे हैं या फिर हाथों में छाता लेकर निकल रहे हैं। गर्मी ने 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी बीच लोगों को अपने घर में गर्मी से बचने के लिए कूलर पंखा या फिर ऐसी का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन इलेक्ट्रिसिटी बिल के कारण एसी कूलर पंखा चलाने में भी लोगों को बड़ी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई जिससे लोग अपने घर में ऐसी पंखे और कूलर से भी बिल की बचत कर सकते है।

google news

रिमोट की बजाय स्विच ऑफ करें

आमतौर पर देखा गया है कि जब भी हम ऐसी का इस्तेमाल करते हैं और हमें कोई काम आ जाता है तो हम जल्दी में रिमोट से ऐसी बंद कर चले जाते है, लेकिन इसमें भी आप एक गलती कर रहे हैं। अगर आप रिमोट से ऐसी बंद कर रहे हैं तो भी आप का बिजली बिल आएगा इसलिए आप ऐसी को स्विच ऑफ करें जिससे बिजली का करंट बंद हो जाएगा और आपकी बिजली खपत भी नहीं होगी।

टाइमर से करें बिल की बचत

हम बाजारों में जब ऐसी खरीदने जाते हैं तो हमें कई फीचर की ऐसी मिल जाती है। इसमें अब जो नई जनरेशन की ऐसी आ रही है उसमें टाइमर की सुविधा भी दी जा रही है जिससे हम हमारे बिजली बिल को आसानी से बचा सकते हैं। यदि हम हमारे घर में ऐसी यूज करते हैं और हमारी नींद लग जाती है तो उस समय टाइमर सेट होने पर ऐसी ऑटोमेटिक बंद हो जाता है और उससे हमारे बिजली बिल बचत होती है।

जब भी आप एसी का स्विच ऑन करते हैं इसमें भी आपको कई तरह की चीजों का ध्यान रखना होगा ।इसके लिए पहले आपको अपने पंखे की स्पीड को कम रखना होगा जो कि पहले ही आपका कमरा ठंडा हो रहा होता है। इसके बाद आप पंखे को बढ़ा सकते हैं। वहीं आप जब भी ऐसे ऑन करते हैं तो सारी खिड़की दरवाजे खोल दें जिससे गर्म हवा बाहर चले जाएगी और जैसे ही कमरा ठंडा हो जाए उसके बाद फिर दरबाजे और खिड़की बंद कर दे। इसके साथ ही ऐसी की मरम्मत भी समय-समय पर करवाते रहें जिससे आपको अच्छी क्वालिटी भी मिलेगी और बिजली की खपत भी कम होगी।

google news