परमाणु बम तक पहुंचा रूस-यूक्रेन का युद्ध, MP के इस किसान ने दोनों राष्ट्रपतियों से इस अंदाज में की ये अपील

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध भीषण होकर अब युद्ध परमाणु स्तर तक पहुंचने की और इशारा कर रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के कुछ किसानों ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से अनोखे अंदाज में युद्ध में परमाणु बमों का उपयोग नहीं करने की अपील की है। दरअसल मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिला के डोरिया तहसील के ग्राम सुपरली में रहने वाले कुछ किसानों ने गेहूं के दाने से रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों की तस्वीरें बनाई और उनसे शांति बनाने की अपील की है। उनका कहना है युद्ध में परमाणु बमों का उपयोग कर अनाज के दुश्मन ना बने परमाणु बम भारी नुकसान पहुंचा सकते है।

google news

दरअसल नर्मदापुरम जिले के ग्राम सुपरली के रहने वाले योगेंद्र सोलंकी नामक किसान का कहना है कि इस समय रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। ऐसे में परमाणु बमों का इस्तेमाल करने से सभी लोगों को नुकसान होने के साथ ही प्रकृति को भी भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। परमाणु बमों का इस्तेमाल करने से धरती का पूरा क्लाइमेट सिस्टम बिगड़ देगा।

किसान बोले- बेचेंगे तस्वीरें

योगेंद्र सोलंकी का कहना है कि गेहूं से इन फोटो को बनाने के पीछे मुख्य उद्देश छिपा हुआ है। इन फोटो को बनाकर इनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी और इन्हें बेच कर जो रुपए इकट्ठे होंगे उन्हें बोरवेल में गिरने वाले बच्चों को निकालने के लिए यंत्र बनायेंगे। यह यंत्र बच्चों की जान बचाएगा, क्योंकि इस समय कई तरह की घटनाएं बोरवेल में गिरने से हो रही है ।कुछ दिन पहले भी दो बच्चों की बोरवेल में गिरने से निधन हो गया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध भीषण हो गया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किसी भी देश से उनके बीच दखल बाजी नहीं करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी देश यदि दखल बाजी करने का प्रयास करेगा तो उनके पास भी हथियार है। अब इससे यह साफ हो गया है कि रूस यूक्रेन पर हमले के दौरान परमाणु बम इस्तेमाल कर सकता है। वहीं रूसी राष्ट्रपति ने सभी फोर्स को परमाणु निवारण के लिए अलर्ट रहने के आदेश भी दिए है।

google news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *