SBI दे रही हर महीने 90 हजार कमाने का बेहतरीन मौका, अपने घर पर लगवाए ATM मशीन, जानिए पूरी प्रोसेस

इस समय कई लोग नौकरी से अच्छा बिजनेस करना समझते हैं। अगर आप भी बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो आपके पास बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है। जिससे आप घर बैठे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी का मौका मिल रहा है। अगर आप अपने घर में एटीएम लगाते हैं तो अच्छी खासी कमाई होगी। इससे आप घर बैठे हर महीने 45 से 90000 तक की कमाई कर सकते हैं। अगर आप भी इस तरह का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको डिटेल में कुछ जानकारी दे देते हैं।

google news

इस तरह घर पर लगवाए एटीएम

दरअसल इस समय कई युवा पढ़ लिखकर नौकरी कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी युवा हैं जो खेती को लाभ का धंधा बना रहे हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिससे आप घर बैठे 45 से 90000 का महीना कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भागने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अपने घर में 50 से 80 बार 2 फुट की जगह होना चाहिए ।जिसके बाद इस जगह पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर मोटी कमाई कर सकते हैं।

जानिए एटीएम फ्रेंचाइजी की जरूरी शर्तें

एटीएम बैंक की तरफ से नहीं लगाए जाते हैं, बल्कि इसका काम एक कंपनी को दे रखा है। वहां कंपनी एटीएम इंटेलेक्शन का काम करती है। हालांकि इसके लिए आवेदन आपको बैंक के पास ही करना पड़ेगा। इसके लिए कुछ शर्तें और वेरिफिकेशन भी किया जाता है। इसके बाद आपको फ्रेंचाइजी मॉडल के मुताबिक एटीएम फ्रेंचाइजी मिल जाती है। इसके लिए आपको अपने घर में अधिक जगह होनी चाहिए।

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। Tata Indicash – www.indicash.co.in, Muthoot ATM —www.muthootatm.com/suggest-atm.html,India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

google news

जानिए एटीएम फ्रेंचाइजी की कुछ जरूरी शर्तें

अगर आपको घर में एटीएम लगाना है तो उसके लिए 50—80 स्क्वायर फुट की जगह जरूरी है। दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर की होना चाहिए ।24 घंटे पावर सप्लाई की सुविधा होने के साथ ही 1 किलो वाट का बिजली कनेक्शन भी आवश्यक है ।स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाला होना चाहिए ।एटीएम से रोजाना करीब 300 ट्रांजैक्शन की झमता होनी चाहिए। एटीएम की जगह में कंक्रीट की छत होना जरूरी है। बीसैट लगाने के लिए सोसाइटी अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जरूरी है।

इन डॉक्यूमेंट का होना जरूरी

अगर आप एटीएम अपने घर में लगवा रहे हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी होना जरूरी है ।सबसे पहले आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर कार्ड, राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, बैंक अकाउंट और पासबुक फोटोग्राफ ईमेल आईडी फोन नंबर जीएसटी नंबर और फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।

इतना निवेश के बाद इतनी होगी कमाई

एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए इंडिया केस की वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं। यह देश की सबसे पुरानी कंपनी है। एसबीआई एटीएम के लिए 200000 का सिक्योरिटी डिपॉजिट रखना होता है। यह पूरी तरह से रिफंडेबल है इसके अलावा 300000 वर्किंग कैपिटल जरूरी है। पुलिस में 500000 तक का निवेश करना होगा। वहीं इसमें कमाई का साधन कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नाम केस ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। ऐसे में सालाना रिटर्न और न इन्वेस्टमेंट 33 से 50 फ़ीसदी है। अगर रोजाना 250 ट्रांजैक्शन होते हैं तो 65 फ़ीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी,एस ट्रांजैक्शन हो तो मंथली इनकम 45000 के करीब होगी। वहीं रोजाना 500 इंजेक्शन होने पर करीब 88 से 90000 तक का कमीशन मिल जाएगा।