12वीं तक के स्कूल आज से खुले, 17 फरवरी से होगी बोर्ड परीक्षा, शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दिया ये बयान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार से प्रदेश भर के कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए है। आज से सभी स्कूलों में 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ कक्षाएं लगेगी। इसी के साथ ही मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है। इंदर सिंह परमार ने कहा की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से ही शुरू होगी। इसमें अभी कोई संशोधन नहीं किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा ऑफलाइन ऑफलाइन मोड में ही होगी। अगर आगे इसमें कोई व्यवधान उत्पन्न होता है तो फिर इसमें कोई निर्णय लिया जा सकता है।

google news

ऑफलाइन मोड में समय पर होगी बोर्ड परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दें की 10वीं की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी जो 10 मार्च तक चलेगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। वहीं इस बार परीक्षा के समय में भी संशोधन किया गया है। इस बार छात्रों के पेपर सुबह 10 बजे से होंगे जो दोपहर 1 बजे तक चलेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना पर समीक्षा बैठक कर और एक्सपर्ट की सलाह लेकर 1 फरवरी से स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए हैं । मंत्री इंदर सिंह परमार का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा की बोर्ड परीक्षा समय पर ही होगी। इसमें बच्चों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा हॉल में बैठाया जाएगा इसके बाद टैक्टिकल परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।

मध्यप्रदेश में इन चीजों पर लगी है पाबंदिया

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महामारी के बढ़ते के आंकड़ों के बीच कुछ दिन पहले समीक्षा बैठक की थी। जिसमें मध्यप्रदेश में शादी समारोह में 250 लोग और शव यात्रा में 50 लोग शामिल होने के निर्देश दिए थे ।इसके साथ ही खेल गतिविधियों में 50 प्रतिशत की क्षमता से जारी रहने की बात कही गई थी। वहीं जुलूस, रैली और राजनीतिक सामाजिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अभी भी नाइट कर्फ्यू जारी है।

google news