इन अस्पतालों में सीजनल ऑफर, 5 मरीज भर्ती कराया और इनाम में एक्टिवा ले जाओ, जानिए क्या सच

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक रोचक खबर सामने आई है। खबर अस्पताल से जुड़ी है बताया जाता है कि यहां स्वास्थ्य सेवाएं भी शॉपिंग मॉल की कारोबार की तरह हो गई। जानकारी मिली है कि 2 प्राइवेट अस्पतालों द्वारा अपने एजेंट तैयार कर रखें। इलाज के नाम पर मरीजों से खिलवाड़ होता है। बताया जाता है कि सरकारी अस्पताल के मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर इन एजेंटों के द्वारा इनाम पाया जाता है।

google news

मरीज भर्ती कराने पर मिलती है एक्टिवा

दरअसल इस समय सरकारी हॉस्पिटल से ज्यादा लोग प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज कराने में विश्वास रखते हैं, इन्हीं भोलेभाले लोगों के विश्वास का फायदा इन एजेंडों के द्वारा उठाया जा रहा है। लेकिन आज हम आपको इसके पीछे की वजह बतायेंगे जो बड़ी हैरान करने वाली है। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की जहां दो प्राइवेट अस्पताल ऐसे है जिन्होंने अपने एजेंट तैयार कर रखे हैं। बता दें कि इन अस्पतालों के द्वारा एक पर्चा वायरल किया गया है उस पर्चे में अस्पतालों की तरफ से 26 जनवरी के लिए आॅफर घोषित किया है। जिसमें अगर अस्पतालों को यह एजेंट 5 मरीज भर्ती करवाते हैं तो इन्हें इनाम में एक्टिवा देने की घोषणा की है।

कैसे करते हैं एजेंट काम

आपने अधिकतर देखा होगा कि सरकारी अस्पतालों के पास आपको ऐसे कई ऑटो रिक्शा वाले या ऐसे गाइड करने वाले लोग मिल जाते हैं जो आपको चतुराई से अपनी बातों में उलझा लेते हैं और कहते हैं कि आप कहां इलाज करवाना चाहते हैं। इसके बाद कहीं खड़े होकर मरीज के परिजनों की बातें सुनते हैं और फिर उनके पास जाकर उन्हें मदद का बहाना देकर प्राइवेट अस्पतालों में रेफर करवा देते हैं। शहर में ऐसे कई एजेंट आपको मिल जाएंगे जो इस तरह के काम कर रहे हैं।

सरकारी डॉक्टरों को भी मिलता है गिफ्ट

जानकारी के अनुसार माना जाता है कि सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के द्वारा भी प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों को भर्ती कराया जाता है। वहीं इन मरीजों के बदले इन डॉक्टरों को प्राइवेट हॉस्पिटल की तरफ से गिफ्ट भी मिलता है।

google news

बहरहाल इस समय लोग सरकारी हॉस्पिटलों में इलाज कराने से पहले ही डरते है। इसी बीच इस तरह के एजेंटों के द्वारा इन भोले—भाले लोगों को डरा धमका कर मोटी रकम पाने में लगे है।