मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी बरपा रही कहर, स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों के हित में लिया बड़ा फैसला, परीक्षा समय पर आई ये अपडेट

मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ने की वजह से लोगों को गर्मी सताने लगी है। घर से बाहर निकलने में भी लोग छाते या फिर मुंह पर रुमाल बांधकर निकल रहे हैं ।अप्रैल महीने में ही गर्मी के यह हाल है तो मई और जून में गर्मी और तेज हो जाएगी। इसी बीच अब मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। दरअसल शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को स्कूल के टाइम बदलने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके तहत अब स्कूल बदले हुए समय पर लगेंगे । वहीं वार्षिक परीक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक आयोजित होगी।

google news
Third graders on board a floating school in Bangladesh run by the nonprofit group Shidhulai Swanirvar Sangstha.

इस समय में आयोजित होगी ये परीक्षाएं

दरअसल बीते दिनों पहले जबलपुर और अन्य जिलों में जिला शिक्षा विभाग के द्वारा छोटे बच्चों के स्कूल का समय बदल दिया गया था। वहीं मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को कक्षा 3, 4,6,7 तक की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल 5 अप्रैल को जारी कर दिया गया था। अब इन टाइम टेबल में सुधार के तौर पर परीक्षा सुबह 9:00 से दोपहर 11:30 बजे तक आयोजित करने का निर्देश दिए है। वहीं इस समय पांचवी और आठवीं के छात्रों की परीक्षाएं चल रही है।

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश भर के सभी जिला कलेक्टरों को इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। वहीं 5 अप्रैल को कक्षा 3, 4, 6, और 7 तक की वार्षिक परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी । हालांकि की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बढ़ती गर्मी से बचाव को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह और भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया और स्कूल सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे।

इसके साथ ही रतलाम कलेक्टर ने भी भीषण गर्मी को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के समय में बदलाव कर दिया है। अब आंगनवाड़ी केंद्र सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे। वहीं कार्यकर्ता और सहायिका की गतिविधियां पहले के नियम की तरह ही संचालित रहेगी। शिक्षा विभाग के आदेश के बाद अब सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में इस आदेश का पालन करवाया जा रहा है।

google news