आईपीएल घमासान के बीच शिखर धवन का कमाल, इस उपलब्धि को हासिल कर विराट-रोहित को पछाड़ा

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइट्ंस के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल का मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइट्ंस में पंजाब किंग्स को हरा दिया। वहीं इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने खास उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल शिखर धवन टी-20 में 1 हजार चौके लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबजा बनने के साथ ही दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इनसे पहले डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स के नाम यह रिकॉर्ड शामिल है।

google news

इन खिलाड़ियों से आगे है शिखर

बता दें कि शिखर धवन के नाम इससे पहले 306 T20 मैच में 997 चौके शामिल थे। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली से काफी आगे पहुंच गए हैं। बता दें कि अब T20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में शिखर धवन पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं उन्होंने 463 T20 मैच में 1132 चौके लगाए हैं ।वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स थे। जिन्होंने 336 मैच में 1054 चौके लगा चुके हैं।

इसी तरह तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है। इन्होंने करीब 314 मैच में ओपनर के तौर पर खेलते हुए 1500 के लगाएं। वहीं एरोन फिंच के नाम 348 मैच में 1000 चौके शामिल है। शिखर धवन ने गुजरात टाइंट्स के खिलाफ उनकी शुरुआत तो अच्छी हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी वहां अर्ध शतक नहीं लगा पाए। उन्होंने 30 गेंदों में 35 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में उन्होंने चार चौके लगाए हैं इसके साथ ही उनके नाम दो शतक और 65 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अब तक T20 में 203 छक्के भी लगाए है।

आईपीएल का इस समय मुकाबला रोमांचक हो चला है। हर टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस सीजन में कई टीमों की शुरुआत खराब हुई है। कई टीमें अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है तो वहीं कुछ टीमों ने तीन से चार मुकाबले जीत लिए हैं। वहीं कई टीमें अभी जीत के इंतजार में है। इस बार एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है, क्योंकि जो टीम 4 बार 5 बार चैंपियन रह चुकी वहां अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है। इसका सबसे बड़ा कारण टीम में खिलाड़ियों का नहीं होना है।

google news