सावन में शिवभक्तों को मिलेगी भीड़ से निजात, इन जगहों के लिए शुरू हो रही 32 ट्रेनें, मिलेगी ये सुविधा

भगवान भोलेनाथ का पावन महीना सावन शुरू हो चुका है। ऐसे में देशभर के सवालों में शिव भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी कई ऐसे धार्मिक पर्यटन स्थल होने के साथ ही भगवान भोलेनाथ का मंदिर जिसमें दर्शन करने के लिए कई लोग जाते हैं। इस समय ट्रेनों में भी भीड़ अधिक बढ़ जाती है। शिवभक्त सावन के महीने में ट्रेन में सफर करते हैं। इनकी सहूलियत को देखते हुए भारतीय रेलवे ने हरिद्वार के लिए 32 ट्रेन शुरू करने जा रहा है। जिससे भक्तों को ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से निजात मिलेगी।

google news

शिवालयों में उमड़ा शिवभक्तों का तांता

दरअसल भगवान भोलेनाथ के मंदिर में इस समय शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। कावड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है। शिव भक्त नर्मदा नदी का पावन जल लेकर भगवान भोलेनाथ का जलाअभिषेक कर रहे हैं। धूमधाम से डीजे की धुन पर नाचते हुए कावड़िए हरिद्वार से गंगा जल भर कर ला रहे हैं। कई लोग गंगा स्नान को हरिद्वार जा रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाने की वजह से काफी परेशानी हो रही है। इसी बीच अब इस रूट से सावन में और भी स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है।

रेलवे शुरू कर रहा 32 नई स्पेशल ट्रेने

उत्तर रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सावन महीने में भीड़ को काबू करने के लिए 32 ट्रेनें संचालित की जाएगी। इनमें रेलवे की और से दो ट्रेनों को हरिद्वार तक से यात्रा विस्तार देने लक्सर मुरादाबाद के बीच मेला स्पेशल ट्रेन चलाने 16 ट्रेनों को रायवाला मोतीचूर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान करने तथा 12 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर करीब 32 ट्रेनों को चलाया जाएगा ।इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

सावन महीने की शुरूआत 14 जुलाई से हो गई है ।12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा। सावन का पहला दिन 14 जुलाई 2022 गुरुवार से शुरू हो गया है। इस साल सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को है। ऐसे में देश भर में शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। वहीं प्रत्येक सोमवार भगवान भोलेनाथ पालकी में सवार होकर लोगों को दर्शन देंगे। इस बार सावन का चौथा सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा ।सावन का आखिरी दिन 12 अगस्त को रहेगा। सावन सबसे पवित्र महीनों में एक है और इसमें भगवान शिव की पूजा करने का विशेष महत्व माना जाता है।

google news