शिवराज सरकार ने छात्रों को दी बड़ी राहत, इसमें आवेदन करने की 28 फरवरी तक बढ़ाई तारीख

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने कॉलेज छात्रों को बड़ी राहत दी है। दरअसल आदिम जाति कल्याण विभाग ने प्राइवेट कॉलेज के छात्रों के पीएमएस छात्रवृत्ति और आवास हेतु आवेदन करने की तिथि में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके पहले 31 जनवरी अंतिम तिथि थी लेकिन इसे बढ़ाकर अब 28 फरवरी कर दिया गया है कोई भी छात्र अब बढ़ी हुई तिथि के अनुसार आवेदन कर सकता है।

google news

छात्र-छात्राओं की आवेदन करने की तिथि बढ़ाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें की मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा इस मामले को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके पहले शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में प्रदेशभर के समस्त विद्यालयों में अध्ययन करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल एमपीटीएएसएस के पीएमएस मॉडल के तहत डाटा अपलोड करने की तिथि 30 जनवरी दी गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है।

इस जगह पर छात्र कर सकते है आवेदन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश शासन ने इसे छात्र छात्राओं को आवेदन करने में तकनीकी समस्या आने की वजह से इसे बढ़ाया गया है। छात्राओं द्वारा इसको लेकर शिकायत की गई थी जिसके बाद एक बार फिर पीएमएस छात्रवृत्ति और आवास हेतु आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है कोई भी छात्र अब आदिम जाति कल्याण विभाग और कलेक्टर कार्यालय में संपर्क कर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई वेबसाइट पर आवेदन कर सकता है।

शिवराज सरकार ने ये पुरस्कार किए शामिल

वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के चार लाख 48000 छात्रों के खाते में 480 करोड़ रुपए की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण किया गया है। राज्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ 1 लाख 63 7000 छात्रों को ₹154 मिला है इसके साथ ही 115 करोड़ रुपए 80000 छात्रों को आवास के लिए प्रदान की है। शिवराज सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति के महापुरुष की याद में प्रमुख रूप से 5 पुरस्कार स्थापित किए हैं। जिसमें संत रविदास स्मृति पुरस्कार, संत रविदास कर्मण पुरस्कार, बाल्मीकि स्मृति पुरस्कार, बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर स्मृति सम्मान पुरस्कार समेत कई पुरस्कार शामिल है।

google news