चिकित्सा के क्षेत्र में शिवराज सरकार ने लिया बड़ा फैसला, MP के इन 4 मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी ये एडवांस सुविधाएं

शिवराज सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। हर बिमारियों के लिए कई तरह इलाज मिले इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में एक और सुविधा मरिजों को मिलने वाली है। दरअसल प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों में जल्दी ही स्टेम सेल थेरेपी आधारित बोन मैरो ट्रांसप्लांट एवं पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट की स्थापना करने की तैयारी की जा रही है।

google news

इसकी जानकारी शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इन मेडिकल कॉलेजों में इसे स्थापित किया जाएगा। इनमें ग्वालियर, संस्कारधानी जबलपुर, राजधानी भोपाल और रीवा का मेडिकल कॉलेज शामिल है। शुक्रवार को मीडिया को जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बच्चों में जेनेटिक बीमारियों जैसे सिकल सेल एनीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, थैलीसीमिया तथा कैंसर ल्यूकीमिया, व अन्य बीमारी के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना करने की तैयारी की जा रही है।

पहले इन मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी सुविधा

इसे 6 महीने में इन मेडिकल कॉलेजों में स्थापित किया जाएगा जिससे इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों को लाभ मिलेगा। सबसे पहले इसे राजधानी भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में शुरू किया जाएगा जिसमें क्रमशः 6 बिस्तरी बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट के साथ ही 24:00 20 तारीख पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट की स्थापना करेंगे। इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कहां की इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार किया जाएगा। बच्चों के संक्रमित बोन मैरो को निकाल कर दूसरे व्यक्ति का स्वास्थ्य बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा, लेकिन इसमें उनका बोन मैरो मैच खाना चाहिए।

अधिकतर केसों में उनके भाई बहन के बोन मैरो मिलते हैं जिससे यहां काम और भी आसान हो जाएगा। पीड़ित मरीज के ही स्टेम सेल को निकाला जाएगा फिर उसको क्रायो प्रिजर्व किया जाएगा। इसके बाद उसी मरीज में ऑटालॉगस ट्रांसप्लांट की जाएगी। मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि इस यूनिट के द्वारा मध्य प्रदेश के इन मेडिकल कॉलेजों में 1 साल में करीब 20 बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने का लक्ष्य रखा गया है।

google news