शिवराज सरकार इस योजना के तहत बेटियों को दे रही लाभ, कॉलेज में ए​डमिशन के साथ मिल रही 25 हजार की सहायता राशि

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजना चला रही है। इसी बीच अब सरकार के द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 की शुरुआत हो गई है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में पढ़ने वाली बेटियों को बड़ा लाभ मिल रहा है। वहीं इन बेटियों के लिए सरकार की तरफ से 25000 की सहायता दी जा रही है। इसके साथ ही इनका पूरा खर्च भी सरकार देगी। सरकार की इस योजना के बाद प्रदेश की सभी बेटियां लाभान्वित होगी। इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।

google news

शिवराज सरकार दे रही बेटियों को सहायता

आपकी जानकारी के लिए बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कुछ दिनों पहले ही लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच की थी। इस योजना के तहत प्रदेशभर की बेटियों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके लिए सरकार ने लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान इस योजना को हरी झंडी दिखाई थी। वहीं इस योजना के तहत बेटियों को कॉलेज में एडमिशन दिलाने के साथ ही उन्हें 25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इतना ही नहीं बेटियों की पढ़ाई की फीस भी सरकार ही भरेगी।

कॉलेज की पढ़ाई का खर्च उठायेगी सरकार

इसके साथ ही शिवराज सरकार ने बेटियों की शिक्षा में अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मानित करने का भी ऐलान किया था। इस योजना के तहत सरकार छात्राओं का एडमिशन कॉलेजों में करवाएगी। अगर छात्राएं मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेती है तो सरकार की तरफ से फीस भरी जाएगी। इतना ही नहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी बुक का विमोचन के साथ ही लाडली संवाद एप भी लांच किया है।

इस तरह मिलेगा बेटियों को लाभ

वहीं इस योजना के तहत बेटियों को कई तरह के लाभ मिलेंगे। जिसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीयन के समय से लगातार पांच वर्षों तक 6000 की राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने पर 2000 की राशि, 9वी में प्रवेश लेती है तो 4000, 11वीं में 6000, 12वीं में 6000, इसके अलावा इस योजना के अंतिम भुगतान 1 लाख बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर पता 12वीं की परीक्षा सम्मिलित होने पर भुगतान की जाएगी, लेकिन शर्त यह होगी तो बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु के पहले नहीं की जाए।

google news

इस आधार पर मिलेगा योजना का लाभ

वहीं इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब लड़की के माता-पिता मूल रूप से मध्यप्रदेश के निवासी हैं। इसके साथ ही उन परिवार की बेटियों को मिलेगा जो माता-पिता इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हो या यूं कहे कि वहां इनकम टैक्स नहीं भरता हो। वहीं इस योजना का लाभ उनको मिलेगा जिनके परिवार में कम से कम 2 बेटियां तो दूसरी बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता ने अपने परिवार नियोजन अपना लिया हो तभी दूसरी वाली बेटी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं अगर किसी व्यक्ति ने अनाथ बालिका को गोद लिया तो उसे प्रथम बालिका मानते हुए इस योजना का लाभ दिया जाएगा, लेकिन उसके लिए उस व्यक्ति के पास इसका प्रमाण भी होना चाहिए।

इस योजना का उद्देश्य बेटी और बेटे में बीच के भेदभाव को मिटाना है इसके साथ ही एक अप्रैल 2007 से लाडली लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है। इसमें भी बेटियों को सरकार की तरफ से लाभ मिल रहा है।