शिवराज सरकार देगी बेरोजगार युवाओं को रोजगार, मध्यप्रदेश में 1 साल में 1 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए क्या है तैयारी

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में एक खबर और इन बेरोजगार युवाओं के लिए सामने आई है ।दरअसल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा एक साल में 100000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जानकारी मिली है कि सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू होने जा रही है इसके अलावा सरकार हर महीने 200000 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर भी काम कर रही है। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती के मौके पर युवा पंचायत को संबोधित करते हुए की है।

google news

1 साल में 1 लाख सरकारी नौकरी मिलेगी- सीएम

दरअसल इस समय देखा जाता है कि मध्य प्रदेश में कई पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार बनकर घूम रहे हैं। सरकार के सामने भी बेरोजगारी एक विकट समस्या बनकर सामने खड़ी है। ऐसे में शिवराज सरकार इन बेरोजगार युवाओं को जल्दी ही नौकरी देने की तैयारी में लगी है। शनिवार को राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर युवा पंचायत का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 साल में 100000 युवाओं को सरकारी नौकरी देने की बात कही है।

12 जनवरी 2023 तक लागू होगी ये योजना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा युवा पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं के सुझाव को शामिल करने के लिए नई युवा नीति तैयार की जाएगी। जिसे स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी 2023 से लागू की जाएगी ।युवा पुरस्कार की स्थापना और राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन भी कर दिया जाएगा ।प्रदेश में हर वर्ष युवा पंचायत आयोजित की जाएगी जिससे युवाओं को नीति निर्माण की प्रक्रिया में जोड़ने का प्रयास भी करेंगे। युवाओं में देशभक्ति की भावना बनने के लिए युवा पंचायत के जिला स्तरीय विजेताओं को ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के तहत देश की सीमाओं पर भेजा जाएगा।

2023 से पहले भाजपा का शंखनाथ

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विभागों और महाविद्यालयों में युवा सेल का गठन किया जाएगा जिसमें युवा महापंचायत को युद्ध पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के प्लेटफार्म के रूप में विकसित भी करेंगे। वहीं कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक रहे एरिक साल्हिम भी मौजूद रहे। भाजपा के द्वारा युवा महापंचायत का आयोजन इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि 2023 विधानसभा चुनाव से पहले यह बड़ा शंखनाथ है। दरअसल भाजपा की नजर डेढ़ करोड़ युवा मतदाताओं पर टिकी हुई है। ऐसे में अब सरकार इन्हें लुभाने के लिए सरकारी योजनाएं निकालेगी ।युवाओं को लाभ मिल सके और इसका पूरा लाभ सरकार को विधानसभा चुनाव में मिले

google news