मेडिलक कॉलेजों के लिए शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, इन 13 कॉलेज में शुरू होगी ये नई व्यवस्था

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में भी कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही सुधार किए जा रहे हैं। वहीं मेडिकल स्टूडेंट के तनाव को दूर करने को लेकर अब एक बड़ा फैसला किया है। जिसके तहत कर्मचारियों को मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे उनके ऊपर काम के समय पड़ने वाले तनाव से रिलेक्स मिलेगा। शिवराज सरकार के द्वारा यह सुविधा मध्य प्रदेश के 13 कॉलेजों में शुरू की जा रही है। शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है और जल्दी ही मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध करने की बात कर रहा हैं।

google news

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की बड़ी तैयारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय अस्पतालों से जुनियर डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच कई विवाद के मामले सामने आते हैं और यह विवाद डॉक्टरों पर काम के तनाव के चलते होते हैं। लेकिन अब इनके तनाव को दूर करने के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी तैयारी की है। जिसके तहत मेडिकल स्टूडेंट को मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे वहां अपने तनाव को दूर कर सकते हैं।

अभी देखा जाता है कि मध्य प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट एमबीबीएस, एमडीएमएस की पढ़ाई करने के साथ ही अस्पतालों में अपनी ट्रेनिंग और सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन कई बार इनके मरीज के परिजनों से विवाद की स्थिति बन जाती है, लेकिन इनके तनाव को दूर करने के लिए मनोरंजन साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

13 मेडिकल कॉलेजों में होगी खेल गति​विधियां

जानकारी में बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के द्वारा मध्य प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर्स के लिए इंदौर खेल गतिविधियां, लाइब्रेरी योग साधना केंद्र, कैंटीन, बड़ी टीवी स्क्रीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे डॉक्टर काम के साथ ही अपने तनाव को दूर करने के लिए इन मनोरंजन साधनों का उपयोग कर सके।

google news