मजदूरों के हित में शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, राशि में होगी वृद्धि मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसानों से लेकर हर वर्ग को राहत देने में लगी है। इसके साथ ही एक के बाद एक कई तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। इसी बीच अब शिवराज सरकार ने मजदूरों के हित में बड़ा फैसला लिया है। दरअसल मध्यप्रदेश में मछली पालन करने के बाद झींगा पालन को बढ़ावा देने के लिए रोजगार के साथ लोगों की आय में वृद्धि के विकल्प थी चुने जा रहे हैं। इसके तहत शिवराज सरकार की तरफ से मजदूरों की राशि में वृद्धि कर दी जाएगी। जिससे हजारों मजदूरों को लाभ मिलने वाला है। इसकी घोषणा मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने की है।

google news

मजदूरों के हित में लिया ये फैसला

शिवराज सरकार के द्वारा शिक्षकों के बाद अब मजदूरों के हित में बड़ा फैसला लिया है। इसकी घोषणा मंगलवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने की है। उनका कहना है कि मध्यप्रदेश में अब झींगा पालन करने वाले मजदूरों को रोजगार में आय में वृद्धि की जाएगी जिससे इन मजदूरों को काफी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही झींगा पकड़ने के लिए 35 रुपये प्रति किलो मिलने वाली मजदूरों को बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया जाएगा जिससे प्रदेश के मजदूरों को व्यवसाय में बड़ा लाभ होगा।

दरअसल मंत्री तुलसी सिलावट ने इस बात की घोषणा मंगलवार को की है। जब वहां मत्स्य महासंघ बोर्ड की बैठक को संबोधित कर रहे थे इस दौरान उन्होंने झींगा पालन को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। उन्होंने स्थानीय लोगों को झींगा पालन की योजना में रोजगार उपलब्ध कराने और योजना को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही मछुआ समाज के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सके।

इस दौरान मंत्री ने अधिकारी मथुरा समिति के सदस्यों से संवाद करते हुए निष्क्रिय समितियों की मान्यता समाप्त करने की बात कहीं है। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय समितियों को भंग कर पुनः नई समिति का गठन किया जाए जिससे लोगों को लाभ मिल सके।

google news

इस मामले में प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि समितियों के बेहतर संचालन के लिए संचालक मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।वहीं इसके लिए बनाई गई समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया है। साथ ही पूरे प्रदेश में निष्क्रिय समितियों की जगह नई समितियों का गठन कर लिया जाएगा। हालांकि इससे अब लोगों को काफी लाभ मिलने वाला है।